Trending Photos
बीजिंग: चीन (China) ने ऑस्ट्रेलिया की महिला पत्रकार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले 6 माह तक उन्हें नजरबंद रखा गया था. चीन का आरोप है कि पत्रकार चेंग ली (Cheng Lei) ने देश की गुप्त सूचनाओं को विदेशों में लीक किया है. ली यहां स्थानीय टीवी चैनल में काम करती थीं. गिरफ्तार की गई 49 वर्षीय पत्रकार ने अधिकारियों से आग्रह किया कि उन्हें अपने बच्चों से मिलने की अनुमति दी जाए.
चेंग ली (Cheng Lei) चाइना सेंट्रल टेलीविजन के अंग्रेजी न्यूज चैनल CGTN में बतौर एंकर काम करती थीं. चीन प्रशासन ने पत्रकार की गिरफ्तारी की जानकारी तब दी, जब चेंग ली के परिवार ने अनुरोध किया कि उन्हें अपने बच्चों से मिलने दिया जाए. चीन में जन्मी ली बचपन में ही अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं. उनकी पढ़ाई क्वींसलैंड (Queensland) यूनिवर्सिटी में हुई है.
VIDEO
ऑस्ट्रलियाई पत्रकार (Australian Journalist) को चीन ने जासूसी के आरोप में अगस्त में नजरबंद किया था और पांच फरवरी को औपचारिक रूप से उन्हें गिरफ्तार किया गया. चेंग के परिवार के प्रतिनिधि ने कहा कि हम चीन की न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं और मांग करते हैं कि पत्रकार को उनके दो छोटे बच्चों से मिलने दिया जाए. बता दें कि पिछले साल से दोनों देशों के बीच काफी तनाव है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर जांच की मांग की थी, जिससे चीन नाराज हो गया था.
उधर, चीन के विदेश मंत्रालय ने चेंग की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए उनके कानूनी अधिकारों की पूरी गारंटी दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक नियमित ब्रीफिंग के दौरान कहा कि हम आशा करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया न केवल चीन की न्यायिक संप्रभुता का सम्मान करेगा बल्कि उसमें दखल देने से परहेज करेगा. गौरतलब है कि चेंग ली पर जो आरोप लगाए गए हैं, उसके लिए उन्हें उम्रकैद या मौत की सजा हो सकती है.