China ने जासूसी के आरोप में Australia की पत्रकार Cheng Lei को किया गिरफ्तार, 6 महीने से थीं नजरबंद
Advertisement
trendingNow1845092

China ने जासूसी के आरोप में Australia की पत्रकार Cheng Lei को किया गिरफ्तार, 6 महीने से थीं नजरबंद

चीन के विदेश मंत्रालय ने पत्रकार चेंग ली की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए उनके कानूनी अधिकारों की पूरी गारंटी दी है. मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि हम आशा करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया न केवल चीन की न्यायिक संप्रभुता का सम्मान करेगा बल्कि उसमें दखल देने से परहेज करेगा. 

पत्रकार चेंग ली

बीजिंग: चीन (China) ने ऑस्ट्रेलिया की महिला पत्रकार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले 6 माह तक उन्हें नजरबंद रखा गया था. चीन का आरोप है कि पत्रकार चेंग ली (Cheng Lei) ने देश की गुप्त सूचनाओं को विदेशों में लीक किया है. ली यहां स्थानीय टीवी चैनल में काम करती थीं. गिरफ्तार की गई 49 वर्षीय पत्रकार ने अधिकारियों से आग्रह किया कि उन्हें अपने बच्चों से मिलने की अनुमति दी जाए.

  1. स्थानीय न्यूज चैनल में काम करती थीं चेंग ली
  2. पत्रकार ने बच्चों से मिलने की लगाई गुहार 
  3. ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं चेंग ली के माता-पिता

CGTN में थीं एंकर

चेंग ली (Cheng Lei) चाइना सेंट्रल टेलीविजन के अंग्रेजी न्यूज चैनल CGTN में बतौर एंकर काम करती थीं. चीन प्रशासन ने पत्रकार की गिरफ्तारी की जानकारी तब दी, जब चेंग ली के परिवार ने अनुरोध किया कि उन्हें अपने बच्चों से मिलने दिया जाए. चीन में जन्मी ली बचपन में ही अपने माता-पिता के साथ ऑस्ट्रेलिया चली गई थीं. उनकी पढ़ाई क्वींसलैंड (Queensland) यूनिवर्सिटी में हुई है. 

ये भी पढ़ें -Royal Navy की अधिकारी ने अपने नाविक Boyfriend के साथ Secret Nuclear Base पर बनाईं Adult Films

VIDEO

August में किया था नजरबंद

ऑस्ट्रलियाई पत्रकार (Australian Journalist) को चीन ने जासूसी के आरोप में अगस्त में नजरबंद किया था और पांच फरवरी को औपचारिक रूप से उन्हें गिरफ्तार किया गया. चेंग के परिवार के प्रतिनिधि ने कहा कि हम चीन की न्यायिक प्रक्रिया का सम्मान करते हैं और मांग करते हैं कि पत्रकार को उनके दो छोटे बच्चों से मिलने दिया जाए. बता दें कि पिछले साल से दोनों देशों के बीच काफी तनाव है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना वायरस को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर जांच की मांग की थी, जिससे चीन नाराज हो गया था.

इतनी हो सकती है सजा

उधर, चीन के विदेश मंत्रालय ने चेंग की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए उनके कानूनी अधिकारों की पूरी गारंटी दी है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक नियमित ब्रीफिंग के दौरान कहा कि हम आशा करते हैं कि ऑस्ट्रेलिया न केवल चीन की न्यायिक संप्रभुता का सम्मान करेगा बल्कि उसमें दखल देने से परहेज करेगा. गौरतलब है कि चेंग ली पर जो आरोप लगाए गए हैं, उसके लिए उन्हें उम्रकैद या मौत की सजा हो सकती है.

 

Trending news