सोती गर्लफ्रेंड की पलकें उठाकर प्रेमी ने चुराए 18 लाख रुपये, जानें ऐसा कैसे हुआ?
Advertisement
trendingNow11047172

सोती गर्लफ्रेंड की पलकें उठाकर प्रेमी ने चुराए 18 लाख रुपये, जानें ऐसा कैसे हुआ?

चीन में एक शख्स को गर्लफ्रेंड के खाते से पैसा चुराने के लिए तीन साल जेल की सजा सुनाई गई है. प्रेमी ने पहले गर्लफ्रेंड के खाने में नशीली दवा मिलाई फिर जैसे ही उसकी आंख लगी उसने वारदात को अंजाम दे डाला. उसने सोती गर्लफ्रेंड की पलकों को उठाकर उसके फोन को अनलॉक कर लिया था. 

सांकेतिक तस्वीर: Marieclaire

बीजिंग: चीन (China) में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) के खाते से 18000 पाउंड (18 लाख रुपये) चुरा लिए. हालांकि, चोरी का जो तरीका उसने इस्तेमाल किया, उसे सुनकर हर कोई हैरान है. फिलहाल प्रेमी से चोर बने इस शख्स को तीन साल जेल में गुजारने होंगे, क्योंकि अदालत ने उसी दोषी करार दिया है. दरअसल, इस शख्स की गर्लफ्रेंड ने अपने फोन में फेशियल रिकग्निशन (Facial Recognition) एक्टिवेट कर रखा था. ऐसे में जब वह सो रही थी तो बॉयफ्रेंड ने चुपके से गर्लफ्रेंड की पलकों को उठाकर फोन को अनलॉक कर लिया. इसके बाद उसने ऐप्स को अनलॉक करके प्रेमिका के बैंक खातों से लगभग 18000 पाउंड की चोरी कर ली.

  1. फेशियल रिकग्निशन से खोला प्रेमिका का फोन
  2. गर्लफ्रेंड के खाते से पैसा किया ट्रांसफर 
  3. कोर्ट ने प्रेमी को 3 साल जेल की सुनाई सजा 

प्रेमिका के सोने का करता रहा इंतजार

‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय अदालत ने 28 वर्षीय प्रेमी (Boyfriend) को तीन साल जेल की सजा सुनाई है. शख्स की पहचान गुप्त रखते हुए उसे हुआंग नाम दिया है. नाननिंग शहर में रहने वाले बॉयफ्रेंड ने प्लानिंग के साथ वारदात को अंजाम दिया था. उसने काफी देर तक गर्लफ्रेंड के सोने का इंतजार किया और जैसे ही प्रेमिका की आंख लगी, उसने फेशियल रिकग्निशन से पहले फोन अनलॉक किया, फिर ऐप खोलकर पैसे अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए. प्रेमी ने सोती गर्लफ्रेंड की पलकों को उठाकर फेशियल रिकग्निशन से उसका फोन अनलॉक किया था.   

ये भी पढ़ें -बिजनेस ट्रिप पर महिला के साथ यौन शोषण, कंपनी ने पीड़िता को ही निकाल दिया; कोर्ट ने भी अपराध नहीं माना

Court ने इसे विश्वासघात करार दिया

अदालत ने प्रेमी की हरकत को विश्वासघात करार देते हुए उसे जेल भेज दिया है. अदालती दस्तावेज में बताप्रेमी या गया है कि हुआंग ने जब फोन खोलने की कोशिश की तो उसे पता चला कि गर्लफ्रेंड ने इसके लिए फेशियल रिकग्निशन को एक्टिव किया हुआ है. इसके बाद वो प्रेमिका के सोने का इंतजार करने लगा और जैसे ही गर्लफ्रेंड की आंख लगी उसने वारदात को अंजाम दे दिया. हुआंग ने सोते समय अपनी गर्लफ्रेंड की पलकों को उठाकर फोन खोला और उसके खाते से पैसा अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया. 

खाने में मिलाई थी नशीली दवा

पीड़िता का पूरा नाम उजागर नहीं किया गया है. डोंग नामक ये महिला पिछले साल दिसंबर में अपने बॉयफ्रेंड हुआंग से मिली थी. जिसके बाद दोनों में मुलाकातों का दौर बढ़ने लगा. बॉयफ्रेंड ने डोंग के बैंक बैलेंस को देखकर उसे लूटने का मन बना लिया था. हुआंग ने अपनी गर्लफ्रेंड के खाने में नशीली दवा मिला दी थी. इससे खाना खाने के बाद उसे गहरी नींद आ गई और प्रेमी ने वारदात को अंजाम दे दिया. हुआंग को जुआ खेलने की लत भी थी, इस कारण वह लाखों रुपए के कर्ज में डूबा हुआ था.

 

Trending news