जिन्ना साहब ने पहले ही भांप लिया था कि हमें अंग्रेजों के बाद हिंदुओं का गुलाम बनना पड़ेगा: इमरान खान
topStories1hindi559656

जिन्ना साहब ने पहले ही भांप लिया था कि हमें अंग्रेजों के बाद हिंदुओं का गुलाम बनना पड़ेगा: इमरान खान

इमरान खान ने मंगलवार को पाकिस्तान की संसद में कहा कि उनकी विचारधारा यह थी की हिन्दू राष्ट्र रहे. कायदे आज़म जिन्ना ने समझ लिया था की अंग्रेजो की गुलामी के बाद हिन्दू की गुलामी करनी पड़ेगी. जो लोग 2 नेशन थ्योरी नहीं मानते थे, आज वह लोग कह रहे हैं की 2 नेशन थ्योरी ठीक थी.

जिन्ना साहब ने पहले ही भांप लिया था कि हमें अंग्रेजों के बाद हिंदुओं का गुलाम बनना पड़ेगा: इमरान खान

नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में धारा370 और 35ए हटाए जाने से पाकिस्तान (Pakistan) तिलमिला गया है. भारत का अंदरूनी मसला होने के बावजूद इसपर पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) का इसपर बयान आया है. इमरान खान (Imran khan) ने मंगलवार को पाकिस्तान (Pakistan) की संसद में कहा कि उनकी विचारधारा यह थी की हिन्दू राष्ट्र रहे. कायदे आज़म जिन्ना ने समझ लिया था की अंग्रेजो की गुलामी के बाद हिन्दू की गुलामी करनी पड़ेगी. जो लोग 2 नेशन थ्योरी नहीं मानते थे, आज वह लोग कह रहे हैं की 2 नेशन थ्योरी ठीक थी.


लाइव टीवी

Trending news