Pakistan Economic Crisis: रोटी को मोहताज पाकिस्तान को IMF ने भी दिया झटका! कहा- कर्ज तभी मिलेगा जब...
Pakistan Financial Crisis: जल्द कर्ज मिलने की पाकिस्तान (Pakistan) की उम्मीदों पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने पानी फेर दिया है. इसके अलावा आईएमएफ ने पाकिस्तान के सामने बिजली की दरों की बढ़ाने की शर्त भी रख दी है.
Trending Photos

Economic Crisis In Pakistan: गंभीर आर्थिक तंगी से परेशान पाकिस्तान (Pakistan) को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने तगड़ा झटका दिया है. आईएमएफ (IMF) से जल्द कर्ज मिलने की पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. पाकिस्तान के सर्कुलर कर्ज मैनेजमेंट प्लान को आईएमएफ ने खारिज कर दिया है और इसके अलावा ऐसी शर्त भी उसके सामने रख दी जो उसको बहुत भारी पड़ने वाली है. पाकिस्तान की हालत पतली होना तय है. आर्थिक संकट के शिकार पाकिस्तान को आईएमएफ ने बिजली की दरों को बढ़ाने के लिए कहा है. इसका मतलब है कि अगर पाकिस्तान आईएमएफ की शर्ते मानता है तो पाकिस्तानी आवाम को अब से बिजली के लिए और ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.