इतनी खूबसूरत पुलिसवाली! बलूचिस्तान की इस महिला SI से लोगों की नहीं हट रहीं नजरें
Advertisement
trendingNow11810186

इतनी खूबसूरत पुलिसवाली! बलूचिस्तान की इस महिला SI से लोगों की नहीं हट रहीं नजरें

Women in Pak Police : पाकिस्तान के बलूचिस्तान पुलिस में एक महिला अफसर को जगह मिली है. बला की खूबसूरत इस महिला के पिता भी सुरक्षा बल में तैनात थे. अब इस खूबसूरत पुलिसवाली की फोटोज तेजी से वयारल हो रही है. आपको बता दें कि इस महिला का नाम एरम मोहमंद है.

फाइल फोटो

Pakistan के बलूचिस्तान पुलिस में पहली बार किसी महिला पुलिस को शामिल किया गया.  बलूचिस्तान पुलिस में शामिल होने वाली महिला पुलिस का नाम एरम मोहमंद है. खबरों की मानें एरम मोहमंद के पिता भी पुलिस का हिस्सा था. हालांकि, साल 2017 में उनकी मौत हो गई. इस बेटी ने पिता के सपने को आगे ले जाने का मन बनाया. मीडिया से बात करते हुए एरम ने का कि उसके पिता ही उसकी प्रेरणा हैं. आपको बता दें कि मोहमंद आदिवासी जिले की रहने वाली है. एरम से जब सावल पूछा गया कि वो किसे अपना रोल मॉडल मानती हैं. इस पर एरम ने कहा कि वो पिता को अपना रोल मॉडल मानती हैं.

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी खबर

पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में छपी एक खबर के मुताबिक एरम ने कहा कि वो अपने पति का मिशन पूरा करना चाहती है, क्योंकि उसके पिता लाख चुनौतियों के बाद भी अपने काम से कभी पीछे नहीं हटें. आदिवासी समाज से आने वाली एरम की इस उपलब्धि ने उनका पूरा परिवार खुश है. एरम ने बताया कि उसके पिता 2017 में शहीद हो गए थे. इस बाद ही उसने सुरक्षा बलों में शामिल होने की सोची. एरम के पिता साजिद खान मोहमंद भी पुलिस में SSP के पद पर तैनात थे.
 
कहां से हुई पढ़ाई

आपको बता दें एरम की पढ़ाई पेशावर यूनिवर्सिटी से हुई है. एरम का यह काम आदिवासी समाज की महिलाओं के लिए सशक्तिकरण की नई राह खोलेगा. अपने पिता को याद करते हुए एरम ने कहा कि किसी में महिला का दृष्टिकोण कानून में सकारात्मक बदलाव लेकर आता है. आपको बता दें कि महिला का चयन सब इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए किया गया है. एरम पुलिस में महिलाओं की भागीदारी पर जवाब दिया.

Trending news