ऑन कैमरा तालिबान प्रवक्ता को फ्लाइंग किस देने लगा PAK पत्रकार, बदले में मिला ये रिएक्शन
Advertisement
trendingNow11049290

ऑन कैमरा तालिबान प्रवक्ता को फ्लाइंग किस देने लगा PAK पत्रकार, बदले में मिला ये रिएक्शन

पाकिस्तान की सरकार और पत्रकार तालिबान प्रेम में अंधे हुए जा रहे हैं. एक तरफ जहां इमरान खान तालिबान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैटिंग कर रहे हैं, ताकि उसकी सरकार को मान्यता मिल जाए. वहीं, उनके मुल्क के एक पत्रकार ने ऑन कैमरा तालिबान प्रवक्ता को फ्लाइंग किस दे डाली है.

फोटो: ट्विटर

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की इमरान खान (Imran Khan) सरकार का तालिबान (Taliban) प्रेम किसी से छिपा नहीं है. इमरान अफगानिस्तान में आम लोगों का खून बहा रहे तालिबान की पैरवी कर रहे हैं, ताकि दुनिया उसे स्वीकार कर ले. अब एक पाकिस्तानी पत्रकार (Pakistani Journalist) का तालिबान प्रेम भी सामने आ गया है. इस पत्रकार ने तो इमरान से दो कदम आगे बढ़ते हुए ऑन कैमरा तालिबान प्रवक्ता को फ्लाइंग किस (Flying Kiss) दे डाली हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.    

  1. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
  2. सुलेह शाहीन से बात कर रहे थे जमाल फारुखी
  3. फारुखी ने प्रवक्ता से फ्री वीजा की भी मांग की  
  4.  

Taliban प्रवक्ता को कहा ‘शुक्रिया’

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो (Viral Video) में पाकिस्तान (Pakistan) के पत्रकार जमाल फारुखी (Farooqui Jameel) को दिखाया गया है, जो तालिबान सरकार के प्रवक्ता सुलेह शाहीन (Taliban Spokesman Suhail Shaheen) को फ्लाइंग किस दे रहे हैं. वीडियो में फारुखी जमील तालिबानी प्रवक्ता से कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘शाहीन भाई बहुत बहुत शुक्रिया’. इसके बाद वो तालिबानी प्रवक्ता को फ्लाइंग किस देते हैं और बदले में उन्हें भी फ्लाइंग किस मिलती हैं. 

ये भी पढ़ें -चार महिलाओं की न्यूड परेड कराने के बाद अब PAK में ट्रांसजेंडर से हैवानियत, किया ये हाल

अफगानिस्तान जाने की जताई इच्छा

वायरल वीडियो के अंत में जमाल फारुखी अफगानिस्तान जाने की इच्छा भी जाहिर करते हैं. उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ‘शाहीन भाई आपको अपने भाई को अफगानिस्तान बुलाना है. फ्री वीजा पर बुलाना है’. यह सुनकर तालिबानी प्रवक्ता के चहरे पर भी मुस्कान आ जाती है. फारुखी सुलेह शाहीन से कहते हैं कि वो अफगानिस्तान आना चाहते हैं ताकि तालिबान सरकार की उपलब्धियों के बारे में बता सकें. वीडियो में दोनों ऐसे नजर आ रहे हैं जैसे उनके बीच काफी समय से घनिष्ट रिश्ते हैं.

तालिबान को नहीं मिली है मान्यता

पाकिस्तान ही दुनियाभर में एकमात्र ऐसा देश है, जिसने तालिबान का खुले दिल से स्वागत किया है. बाकी देश अभी भी तालिबान को आतंकी संगठन के रूप में देखते हैं. इमरान खान की लाख कोशिशों के बावजूद तालिबान सरकार को को अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिल पाई है. बता दें कि तालिबान ने अफगानिस्तान में शरिया कानून लागू कर दिया है जिसके बाद वहां की महिलाओं की दुर्दशा शुरू हो गई है. उन्हें पढ़ने-लिखने की आजादी नहीं है और ना ही बाहर खुलकर घूम सकती हैं.

 

Trending news