Indian Army के सामने Surrender की फोटो देख भड़का Pakistan, अफगानिस्‍तान पर लगाए संगीन आरोप
Advertisement
trendingNow1948485

Indian Army के सामने Surrender की फोटो देख भड़का Pakistan, अफगानिस्‍तान पर लगाए संगीन आरोप

पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान (Pakistan-Afghanistan) के बीच संबंध बिगड़ते जा रहे हैं. दोनों देशों के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. अफगानिस्‍तान ने भारतीय सेना के सामने पाकिस्‍तानी सेना के सरेंडर की फोटो शेयर करके उसके जख्‍मों पर नमक छिड़क दिया है. 

1971 में युद्ध खत्‍म होने के बाद भारतीय सेना के सामने सरेंडर करने के दस्‍तावेज पर हस्‍तारक्षर करती पाक सेना. (फोटो: ट्विटर)

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान और अफगानिस्तान (Pakistan and Afghanistan) के बीच एक फोटो को लेकर जबरदस्‍त जुबानी जंग छिड़ गई है. अफगानिस्‍तान के उप-राष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह (Amrullah Saleh) द्वारा 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सेना (Pakistan Army) के भारतीय सेना (Indian Army) के सामने आत्मसमर्पण (surrender) करने की एक तस्वीर शेयर करने के बाद पाकिस्‍तान (Pakistan) भड़क गया है. पाकिस्‍तान ने यहां तक कह दिया है कि अफगानिस्‍तान के सीनियर ऑफिसर्स पाकिस्‍तान के साथ द्विपक्षीय संबंध खराब करना चाहते हैं, लेकिन हम शांति और स्थिरता के लिए मुट्ठी भर लोगों को ऐसा नहीं करने देंगे. 

  1. पाकिस्‍तान-अफगानिस्‍तान के बीच बिगड़ रहे संबंध
  2. अफगानिस्‍तान ने शेयर की पाक आर्मी के सरेंडर की फोटो 
  3. फोटो देखकर भड़का पाकिस्‍तान 

अफगानिस्‍तान ने कसा था तंज 

सालेह ने भारत के आगे पाकिस्‍तानी सेना के सरेंडर करने की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा था, 'हमारे इतिहास में ऐसी तस्वीर नहीं है और न कभी होगी... पाकिस्‍तान के ट्विटर हमलावर, तालिबान और आतंकवाद इस फोटो के आघात को ठीक नहीं कर पाएंगे. लिहाजा अन्य तरीके खोजें.' उन्‍होंने यह ट्वीट मंगलवार को हुए रॉकेट अटैक के बाद किए थे. यह अटैक तब किए गए थे जब काबुल (Kabul) में राष्‍ट्रपति भवन में राष्ट्रपति अशरफ गनी समेत अन्‍य लोग ईद-उल-अजहा के मौके पर नमाज अदा कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: Tunisia में तेजी से फैल रहा Coronavirus, राष्ट्रपति ने दिए सेना की तैनाती के आदेश

VIDEO

इस ट्वीट के बाद भड़का पाकिस्‍तान 

उप-राष्‍ट्रपति सालेह का यह ट्वीट पाकिस्‍तान को तीर की तरह चुभा. पाकिस्‍तान के एनएसए डॉ.मोईद यूसुफ ने इस ट्वीट के जवाब में कई ट्वीट किए. उन्‍होंने कहा, 'इन मूर्खतापूर्ण बयानों के जरिए अफगानिस्‍तान को रोजाना शर्मिंदा किया जा रहा है. इन खेल बिगाड़ने वाले मुट्ठी भर जहरीले दिमाग वालों को हम ऐसा करने की इजाजत नहीं देंगे. अफगानिस्‍तान के सीनियर ऑफिसर्स अपनी विफलता से ध्‍यान हटानो के लिए ऐसे बयान देकर पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच के द्विपक्षीय संबंधों को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.' 

 

 

 

बता दें कि सालेह पहले भी पाकिस्‍तान पर तालिबान (Taliban) की मदद करने का आरोप लगा चुके हैं. उन्‍होंने हाल ही में पाकिस्‍तान की एयरफोर्स पर तालिबान को एक अहम बॉर्डर चौकी पर कब्‍जा करने में मदद करने का आरोप लगाया था. 

Trending news