Pakistan: एक शादी में नोटों की बारिश देख बोला एक्‍टर- ये वो मुल्‍क जहां गरीब, आटे की लाइन में मर रहा?
Advertisement
trendingNow11526608

Pakistan: एक शादी में नोटों की बारिश देख बोला एक्‍टर- ये वो मुल्‍क जहां गरीब, आटे की लाइन में मर रहा?

Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. महंगाई आसमान छू रही है. दूध, आटे जैसी बुनियादी चीजों के न सिर्फ दाम बढ़ रहे हैं बल्कि कमी भी होती जा रही है.

Pakistan: एक शादी में नोटों की बारिश देख बोला एक्‍टर- ये वो मुल्‍क जहां गरीब, आटे की लाइन में मर रहा?

Pakistan News: शादी ब्याह में जरुरत से ज्यादा खर्च कर अपनी प्रतिष्ठा का प्रदर्शन करना एक ट्रेंड बन गया है. भारत ही नहीं पाकिस्तान भी महंगी शादियां खूब हो रही हैं. भारी आर्थिक संकट में घिरे पाकिस्तान में एक शादी में जमकर हुई फिजूलखर्जी को देख पाकिस्तानी फिल्म एक्टर समी खान ने दुख जताया है. समी खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तान की एक शादी का वीडियो साझा किया है. वीडियो में शादी के फंक्शन में नोटों की बरसात देखकर  उन्हें दुख हुआ है.

समी खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये वही मुल्क है, जहां एक गरीब आदमी अपने बच्चों के लिए आटे की लाइन में मर जाता है. बेहिसी की इंतिहा. अस्तगफिरुल्लाह (अपनी गलतियों की माफी मांगना). 

fallback

समी खान का असली नाम मंसूर असलम खान नियाजी है,  हालांकि उन्हें समी खान के नाम से जाना जाता है. समी पाकिस्तानी सिनेमा के मशहूर एक्टर्स में शुमार हैं.

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमराई
पाकिस्तान इन दिनों गंभीर आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. महंगाई आसमान छू रही है. दूध, आटे जैसी बुनियादी चीजों के न सिर्फ दाम बढ़ रहे हैं बल्कि कमी भी होती जा रही है. तीन दिन पहले ही बलूचिस्तान के खाद्य मंत्री ज़मरक अचकजई ने कहा कि प्रांत में गेहूं का स्टॉक खत्म हो गया है और आटे का संकट और गंभीर हो गया है. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान को तुरंत चार लाख बैग गेहूं की जरूरत है और चेतावनी दी कि ऐसा नहीं हुआ तो स्थिति और गंभीर हो जाएगी.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं

Trending news