पाकिस्‍तान में ISI की सरपरस्‍ती में एक दिन पहले लिखी गई थी पुलवामा हमले की पूरी कहानी- सूत्र
Advertisement
trendingNow1500098

पाकिस्‍तान में ISI की सरपरस्‍ती में एक दिन पहले लिखी गई थी पुलवामा हमले की पूरी कहानी- सूत्र

इस बैठक में इस बात पर आतंकी संगठन और आईएसआई की तरफ से रणनीति बनाई गई थी कि पुलवामा में हमले के बाद क्या एक्शन लेना है.

जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का फाइल फोटो ...

नई दिल्‍ली : बीते 14 फरवरी को जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफि‍ले पर हुए भीषण आतंकी हमले की पूरी कहानी एक दिन पहले ही पाकिस्‍तान में बैठकर लिखी गई थी. इस हमले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद (जेएएम) का साथ दिया था पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने. इस बैठक में पुलवामा हमले और उसके बाद कश्‍मीर में क्‍या किया जाए, इस पर नापाक रणनीति बनाई गई थी. यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है.

पुलवामा हमले के 100 घंटे के भीतर कश्मीर में जैश की टॉप लीडरशिप को मार गिराया: सेना

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बीते 13 फरवरी को केजी गली सेक्टर के पास बटल में ISI और आतंकी संगठन के बीच अहम बैठक हुई. इस मीटिंग में जैश-ए-मोहम्‍मद की तरफ से मो. उमर और मो. इब्राहिम उर्फ इस्‍माइल उर्फ लांबा, अबु तैय्यर (निवासी गुलपुर) और इम्तियाज (निवासी नकयाल) शामिल थे.

'कश्मीर में जो बंदूक उठाएगा, मारा जाएगा', आतंक के रास्‍ते पर निकले लोगों को भारतीय सेना का सख्‍त संदेश

इस बैठक में इस बात पर आतंकी संगठन और आईएसआई की तरफ से रणनीति बनाई गई थी कि पुलवामा में हमले के बाद क्या एक्शन लेना है.

"कश्‍मीर में कितने गाजी आए और चले गए... कश्‍मीर में जो घुसेगा, जिंदा नहीं लौटेगा"

Trending news