हांगकांग में एक और तुगलकी फरमान, मास्क लगाकर नहीं कर सकेंगे प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow1581432

हांगकांग में एक और तुगलकी फरमान, मास्क लगाकर नहीं कर सकेंगे प्रदर्शन

प्रतिबंध लगाए जाने की पुष्टि करते हुए लैम ने मीडिया से कहा, "हम बढ़ती हिंसा को इस प्रकार से होते रहने देने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. हम हिंसा को रोकने के लिए संभावित कानूनों की खोज कर रहे हैं."

तस्वीर साभार- रायटर

हांगकांग: हांगकांग की सरकार ने शुक्रवार को मास्क पहनकर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लगा दिया है. हांगकांग की मुख्य कार्यकारी कैरी लैम की सरकार ने शुक्रवार को सार्वजनिक सभाओं में मास्क पहनने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया. यह औपनिवेशिक युग का एक आपातकालीन कानून है, जिसका इस्तेमाल आधी सदी से भी अधिक समय से नहीं किया गया है. साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वापस लिए गए विवादित प्रत्यर्पण बिल के लाए जाने के बाद शहर में लगभग चार महीनों से चले आ रहे सरकार विरोधी प्रदशनों को रोकने के मकसद से लगाया गया यह प्रतिबंध शुक्रवार मध्य रात्रि के बाद से प्रभाव में आएगा.

प्रतिबंध लगाए जाने की पुष्टि करते हुए लैम ने मीडिया से कहा, "हम बढ़ती हिंसा को इस प्रकार से होते रहने देने की अनुमति नहीं दे सकते हैं. हम हिंसा को रोकने के लिए संभावित कानूनों की खोज कर रहे हैं."

लाइव टीवी देखें-:

उन्होंने कहा, "मैंने आज (शुक्रवार) सुबह एक्सो की विशेष बैठक बुलाई और मास्क पहनकर प्रदर्शन करने पर प्रतिबंध लागू करने का निर्णय लिया. यह शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद से प्रभाव में आएगा."

Trending news