मुश्किल में इमरान खान, इस्लामाबाद की ओर निकले हजारों कट्टरपंथी; जानें क्या है मामला
Advertisement
trendingNow11016931

मुश्किल में इमरान खान, इस्लामाबाद की ओर निकले हजारों कट्टरपंथी; जानें क्या है मामला

इमरान खान से पाकिस्तान के कट्टरपंथी नाराज हो गए हैं. उन्होंने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए इस्लामाबाद की तरफ कूच कर दिया है. हजारों की संख्या में कट्टरपंथी रैली के रूप में राजधानी की तरफ बढ़ रही है. उनकी मांग है कि फ्रांस के राजदूत को तत्काल वापस भेजा जाए. 

सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते कट्टरपंथी (फोटो: डॉन)

इस्लामाबाद: बढ़ती महंगाई, आक्रामक विपक्ष और अब नाराज कट्टरपंथियों ने इमरान खान (Imran Khan) की नाक में दम कर रखा है. प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामवादी पार्टी के हजारों समर्थकों ने गुरुवार को इस्लामाबाद कूच कर दिया. पार्टी प्रमुख साद रिजवी (Saad Rizvi) को रिहा करने और फ्रांस (France) के राजदूत को निष्कासित करने की मांग लेकर कट्टरपंथी राजधानी के नजदीक पहुंच चुके हैं और इसी के साथ इमरान सरकार पर उनकी मांगें मानने का दबाव बढ़ गया है.  

  1. तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान इमरान से नाराज
  2. सरकार पर दबाव बनाने के लिए निकाली रैली
  3. फ्रांस के राजदूत को निष्कासित करने की मांग

इस बात से बौखला गए हैं कट्टरपंथी

फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित करने की मांग को मानने से इमरान खान (Imran Khan) सरकार ने इनकार कर दिया है, जिसके बाद से कट्टरपंथी बौखला गए हैं. सरकार के विरोध में निकाली गई तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (TLP) के सदस्यों की रैली लाहौर से करीब 80 किलोमीटर दूर गुजरांवाला पहुंच गई है. गुजरांवाला इस्लामाबाद से लगभग 220 किलोमीटर दूर है. सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के क्षेत्रों में फोन और इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

ये भी पढ़ें -NSA अजीत डोभाल ने इस खतरे का जिक्र कर कहा- ‘भारत को नई रणनीति बनानी होगी’

हिंसा के बाद सरकार ने बदली रणनीति  

पंजाब सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और रेंजरों को मार्ग पर तैनात किया गया है, लेकिन बुधवार के विपरीत, ऊपर से मिले आदेश पर टीएलपी कार्यकर्ताओं को नहीं रोका गया क्योंकि कुछ सरकारी पदाधिकारी टीएलपी नेतृत्व के साथ बातचीत कर रहे हैं. वहीं, इस विशाल रैली के चलते रावलपिंडी और इस्लामाबाद से लाहौर का लिंक भी जीटी रोड से कट गया है. अधिकारी ने कहा कि सरकार ने बुधवार की खूनी झड़प के मद्देनजर कुछ समय के लिए अपनी रणनीति बदल दी है. हिंसा में चार पुलिसकर्मी और कई टीएलपी कार्यकर्ता मारे गए हैं और पुलिसकर्मियों सहित 400 से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. 

आखिर क्या है पूरा विवाद?

फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित होने के बाद टीएलपी के समर्थकों ने अप्रैल में विरोध प्रदर्शन करते हुए फ्रांसीसी राजदूत को निष्कासित करने और फ्रांस के सामानों के आयात पर पाबंदी लगाने की मांग की थी, जिसके बाद पंजाब सरकार ने 'सार्वजनिक व्यवस्था' (एमपीओ) कायम रखने के तहत पार्टी के संस्थापक दिवंगत खादिम रिजवी के बेटे साद रिजवी को हिरासत में लिया था. तभी से सरकार के खिलाफ गुस्सा था, जो अब बहुत ज्यादा बढ़ गया है.

 

Trending news