Reem Al Hashimy: मरियम नवाज जैसी दिखती हैं UAE की ये मंत्री? पाकिस्तानी बोले- हर स्टाइल करती हैं कॉपी
Advertisement
trendingNow11893182

Reem Al Hashimy: मरियम नवाज जैसी दिखती हैं UAE की ये मंत्री? पाकिस्तानी बोले- हर स्टाइल करती हैं कॉपी

UNGA में वैश्विक नेताओं ने अपना विजन रखा. इसी मंच से UAE की मंत्री रीम अल हाशिमी के भाषण की खूब चर्चा हुई. उनकी बातों की गहराई से इतर कुछ स्वयंभू ज्ञानी लोगों ने उनका विश्लेषण करते हुए उन्हें मरियम नवाज (Maryam Nawaz) की कॉपी बताया है. इससे भड़के लोगों का कहना है कि तुलना हैसियत देख कर की जाती है.

UAE Minister Reem Bint Ebrahim Al Hashimy and Maryam Nawaz: Photo Twitter

Reem Al Hashimy copies Maryam Nawaz: संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच को संबोधित करते हुए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की मंत्री रीम अल हाशिमी के एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान खड़ा कर दिया है. पाकिस्तान में भयानक महंगाई और भीषण बेरोजगारी के इस चरम दौर में खाली बैठे लोग अपने टाइम पास के लिए हर उस ओखली में अपना सर दे रहे हैं, जहां उनकी जमकर लानत मलानत यानी कुटाई हो रही है. यानी अपने अधकचरे ज्ञान की वजह से वो अपने ही देश में ट्रोल हो रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तानी नेटिज़न्स रीम अल हासमी की तुलना पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) की नेता मरियम नवाज से कर रहे हैं. उनका कहना है कि दोनों के बीच अनोखी समानता है और रीम, मरियम को कॉपी करती हैं.

वायरल हो रहा रीम का वीडियो

यूं तो पाकिस्तान अपना खर्च चलाने के लिए अपने जिगरी चीन के अलावा सऊदी अरब और यूएई की खैरात पर निर्भर रहा है. यूएई की मंत्री के जिस वीडियो की पाकिस्तान में जमकर चर्चा हो रहा है उस वीडियो में उन्हें यूएन के वैश्विक मंच पर अपना भाषण देते हुए देखा जा सकता है. अपने भाषण में उन्होंने क्या कुछ कहा हो, भले यह बात उन लोगों के जरा भी पल्ले न पड़ी हो लेकिन ये सारे रायचंद, रीम अल हासिमी की शख्शियत और उनकी बोलने की शैली, उनकी ड्रेस और हेयर स्टाइल को मरियम नवाज के जैसा बता रहे हैं. जिसके बाद पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा, बहस और टिप्पणियों का दौर शुरू हो गया है.

fallback

क्या बोलीं थी रीम?

न्यूयॉर्क में अपने भाषण में यूएई की मंत्री रीम अल हाशिमी ने कई अहम विषयों को संबोधित किया. अल हाशिमी ने कहा, 'यूएई सरकार ने वर्तमान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए हमारी साझा जिम्मेदारी का सम्मान करने के लिए 'आज के लिए कल' थीम के तहत इस वर्ष स्थिरता का वर्ष घोषित किया है. हमारी जिम्मेदारी हमारे ग्रह, प्राकृतिक संसाधनों के साथ हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना है.'

अल हाशिमी ने आज दुनिया के सामने मौजूद चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा, 'सशस्त्र संघर्ष हों, जलवायु आपदाएं आई हों या फिर उग्रवाद और नस्लवाद और हेट स्पीच के नए नए मामले सामने आए हों, लेकिन हम इन चुनौतियों पर काबू पाने में सक्षम हैं. हम प्रगति के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. आज हमारे पास जटिल चुनौतियों का नवीन समाधान खोजने के लिए आवश्यक तकनीक है.' उन्होंने एक बहुपक्षीय विश्व को ध्रुवीकृत होने से रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों की मजबूती बढ़ाने पर भी जोर दिया. 

पाकिस्तान में ट्विटर वार

ध्यान से न देखने पर कोई भी धोखा खा जाए कि यह मरियम नवाज हैं या अल हाशिमी. दोनों के बीच हैरान करने वाली समानता है. इसी को लेकर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर बवाल कटा हुआ है. इस जंग में इंटरनेट की गलियों में बैठे यूजर्स जमकर एक दूसरे के मजे लेते हुए टिप्पणियां कर रहे हैं. जहां पीएमएल एन के समर्थक कह रहे हैं कि अल हाशिमी ने मरियम नवाज की स्टाइल कॉपी की है तो वहीं, विरोधी कह रहे हैं कि मरियम अल हाशिमी को कॉपी करती हैं. इस बीच कुछ लोगों का कहना है कि तुलना हमेशा हैसियत देखकर करनी चाहिए.

आप भी देखिए और खुद फैसला कीजिए-

मजहर चौधरी का अकाउंट हो या पाकिस्तानी जर्नलिस्ट सैफ अवान जैसे यूजर कह रहे हैं कि रीम अल हाशिमी मरियम नवाज को कॉपी करती हैं इसलिए उनके जैसी दिखती हैं. इस पर एक और यूजर ने मरियम नवाज पर तंज कसते हुए लिखा, 'दोबारा देखना वीडियो... ऐसा नहीं लगता कि मरियम अल हाशिमी की स्टाइल कॉपी करती हैं. हमने तो सर्जरी से पहले की मरियम को भी देखा है.' पीएमएल-एन के विरोधियों ने ये तक लिख दिया कि 'मरियम अल इब्राहिम की तरह दिखती हैं या अल इब्राहिम मरियम की तरह?....मरियम इतनी भी अच्छी नहीं है कि कोई उनकी स्टाइल कॉपी करता फिरे.'

कौन हैं मरियम नवाज?

पाकिस्तान में पूर्व पीएम नवाज शरीफ की सियासी फैमिली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. नवाज के भाई शहबाज शरीफ वहां पीएम रह चुके हैं और चूंकि नवाज की फैमिली पर करप्शन के कई आरोप लग चुके हैं. उनके पिता जेल जा चुके हैं. ऐसे में बेटी मरियम नवाज बार-बार फजीहत का शिकार हो रही हैं. 

कुछ समय पहले हुआ था ऐसा?

10 अप्रैल 2023 को एक वीडियो ट्विटर पर शेयर हुआ था जिसको लेकर उनकी खूब जगहसाई हुई थी. दरअसल तब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज (Maryam Nawaz Sharif) की फजीहत कराने वाला वीडियो वायरल हुआ था इसमें मरियम एक पत्रकार के सवाल का जवाब देने से बचती नजर आईं और उन्होंने तुरंत वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करने को भी कहा था. मरियम नवाज के यह कहने पर कि 'मेरे पास तो कोई गाड़ी नहीं है भाई..' तो पत्रकार ने आयकर के दस्तावेज दिखाते हुए कहा- 'यूएई की रॉयल फैमिली ने आपको बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी. तकरीबन 2 करोड़ रुपये की आपने वो गाड़ी बेची..'

मरियम कैमरे की ओर देखते हुए बोलीं, 'आप ये रिकॉर्ड तो नहीं कर रहे हैं? इसको अभी न करें प्लीज.. कैमरा बंद कर दें..'

पत्रकार ने कहा, ' आपके पास कभी बीएमडब्ल्यू गाड़ी नहीं थी? 2009 और 2010 में.. ​जीआईटी की रिपोर्ट में आया हुआ है..ये डिक्लेयर है आपके इनकम टैक्स रिटर्न में.' 
इस पर मरियम ने कहा, 'मेरे पास वैसे कभी बीएमडब्ल्यू नहीं थी. मेरा ख्याल है कि ये मेरी फैमिली की कोई होगी...इस बारे में मेरे पास इन्फोर्मेशन नहीं है. मेरे पास फैक्ट्स नहीं हैं, मैं वो चेक करके आपके पास वापस आ सकती हूं.'

 

इस वीडियो को ध्यान में रखते हुए कुछ यूजर्स ने कहा कि यूएई की मंत्री की तुलना पाकिस्तान के किसी नेता की बेटी से करने से पहले सौ बार सोच समझ लेना चाहिए.

Trending news