Trending Photos
बीजिंग: प्यार में धोखा मिलने के बाद अक्सर लोग गम को अपना दोस्त बना लेते हैं. लेकिन चीन (China) की एक महिला ने इसका उल्टा करते हुए अपने पुराने प्रेमी को ऐसा सबक सिखाया जिसे सुनकर पुलिसवाले भी दंग रहे गए.
दरअसल, जब लू (Lou) नाम की महिला के पता चला कि उसके बॉयफ्रेंड ने किसी दूसरी महिला को डेट करना शुरू कर दिया तो वो अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाई. इसके बाद लू ने अपने पुराने प्रेमी को सबक सिखाने का फैसला किया और बड़ी ही चालाकी से बॉयफ्रेंड की कार किराए पर ले ली, और दो दिन बाद उसे वापस की. लेकिन, इन दो दिनों में लू ने कार से एक लंबी ट्रिप की और 50 बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा. जब चालान का लंबा बिल ब्रॉयफ्रेंड को मिला तो उसके होश उड़ गए.
ये भी पढ़ें:- करीब 10 लाख रुपये में नीलाम हुए 6 बाल, ये रही वजह
इंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना चीन के पूर्वी शहर शाओक्सिंग की है. स्थानीय पुलिस को पता चला कि एक कार चालक ने महज 2 दिनों में 49 रेड सिग्नल पार किया, जबकि 1 बार तेज गति से ट्रैफिक नियम तोड़े. पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने के लिए कार के ड्राइवर से पूछताछ की तो पता चला कि कार किराए पर दी गई थी. कार के मालिक कियान शेन (Qian) ने पुलिस को बताया कि उसने झू (Zhu) नाम के एक व्यक्ति को 2 दिनों के लिए कार किराए पर दी थी.
ये भी पढ़ें:- वकील साहब को काटने की सजा जान देकर चुकाएंगे 'पालतू कुत्ते', फैसले से हर कोई हैरान
इसके बाद जब पुलिस आगे की जांच के लिए झू के पास गई तो पूरी बात सामने आई. जू ने पुलिस को बताया कि वह लू नाम की एक युवती के साथ डेट पर जाना चाहता है. इसके लिए लू की शर्त थी कि वह उसके पूर्व प्रेमी को सबक सिखाने में मदद करें. इसलिए दोनों ने मिलकर ऐसा किया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, लू और झू दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
VIDEO