Trending Photos
वाशिंगटन: रॉकस्टार्स के चाहने वाले ऐसे ही होते हैं, जो उनकी एक झलक पाने और उनसे जुड़ी चीजों को लाखों-करोड़ों रुपये खर्च कर खरीद लेते हैं. ऐसा ही एक मामला हाल ही में अमेरिका से सामने आया, जहां दुनिया के सबसे प्रभावशाली रॉकस्टार कर्ट कोबेन (Kurt Cobain) के महज 6 बालों को करीब 10 लाख रुपये में नीलाम किया गया.
अमेरिका के सिंगर, सॉन्गराइटर, गिटारिस्ट और निर्वाणा बैंड के प्रमुख सदस्य कर्ट कोबेन महज 27 की उम्र में सुसाइड के चलते दुनिया को अलविदा कह गए थे. लेकिन आज भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. हाल ही में आइकॉनिक ऑक्शन्स में कर्ट कोबेन के छह बालों 14145 डॉलर्स यानी लगभग 10 लाख रुपये में नीलाम हुए. इन बालों को कई सालों से एक प्लास्टिक में संभाल कर रखा हुआ था.
ये भी पढ़ें:- आतंकियों के निशाने पर थे राम मंदिर समेत ये धार्मिक स्थल, ATS की पूछताछ में खुलासा
बताया जाता है कि निर्वाणा के पहले एल्बम की रिलीज से 4 महीने बाद कर्ट ने हेयरकट कराया था. उनका वो एल्बम सुपरहिट साबित हुआ था और कर्ट रातों-रात स्टार बन चुके थे. इसके बाद से उनसे जुड़ी हर चीज को ब्रैंड के तौर पर देखा जाने लगा था. कर्ट का ये हेयरकट उनकी दोस्त टेसा ओसबॉर्न ने अक्टूबर 1989 में इंग्लैंड में किया था. इससे पहले जून 2020 में उनके मशहूर गिटार की भी नीलामी की गई थी.
ये भी पढ़ें:- Flipkart Sale: Poco M3 पर मिल रही 3 हजार की छूट, दमदार फीचर्स उड़ा देंगे होश
उम्मीद की जा रही थी कि उनका ये गिटार 1-2 मिलियन डॉलर्स में नीलाम हो जाएगा. लेकिन ये गिटार दुनिया का सबसे महंगा गिटार साबित हुआ जिसे 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 44 करोड़ रुपये में बेचा गया. वहीं उनके एक इंश्योरेंस लेटर की भी नीलामी की गई थी. इसमें कर्ट कोबेन के फुल साइन किए हुए थे. इसकी नीलामी भी 13 लाख रुपये में हुई थी.
LIVE TV