Advertisement
trendingPhotos2421932
photoDetails1hindi

Abu Dhabi Crown Prince: 8 प्राइवेट प्लेन, 4000 करोड़ का महल, 5000 करोड़ के यॉट; 2600000 करोड़ रुपये फैमिली की संपत्ति

Abu Dhabi Crown Prince Sheikh Khaled bin Mohamed bin Zayed Al Nahyan Property: अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 2 दिनों के भारत दौरे (Nahyan India Visit) पर हैं. नाहयान ने सोमवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (Abu Dhabi Crown Prince meet PM Modi) की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच समग्र रणनीतिक संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित किया. अबू धाबी क्राउन प्रिंस दुनिया के सबसे अमीर परिवार से आते हैं और उनकी संपत्ति के आगे अंबानी-अडानी फैमिली भी काफी पीछे है.

 

मार्च 2023 में चुने गए थे क्राउन प्रिंस

1/5
मार्च 2023 में चुने गए थे क्राउन प्रिंस

शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan) के बड़े बेटे हैं. फरवरी 2016 में शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान को यूएई के नेशनल सिक्योरिटी का हेड नियुक्त किया गया था. इसके बाद मार्च 2023 में इन्हें अबू धाबी का क्राउन प्रिंस चुना गया. इसके साथ ही शेख खालिद बिन को अबू धाबी एग्जिक्यूटिव काउंसिल का चेयरमैन भी नियुक्त किया गया था.

26 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति

2/5
26 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति

शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान यूएई के अल नाहयान (Al Nahyan) फैमिली के सदस्य है और उनके परिवार को दुनिया में सबसे अमीर परिवार माना जाता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसाल, साल 2023 में अल नाहयान परिवार की कुल संपत्ति 305 अरब डॉलर यानी करीब 26 लाख करोड़ रुपये थी. अल नाहयान परिवार की संपत्ति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की फैमिली के बहुत ज्यादा है. रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की संपत्ति करीब 111 अरब डॉलर, जबकि गौतम अडानी की संपत्ति 99.6 अरब डॉलर है. अल नाहयान परिवार की संपत्ति एलन मस्क की संपत्ति से भी ज्यादा है. बता दें कि एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं और रिपोर्ट के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 237 अरब डॉलर है.

4000 करोड़ का महल और 5000 करोड़ के यॉट

3/5
4000 करोड़ का महल और 5000 करोड़ के यॉट

अल नाहयान फैमिली की संपत्ति में अबू धाबी में बना राष्ट्रपति महल भी शामिल है, जो 3.80 लाख वर्ग मीटर में फैला और इसकी कीमत 475 मिलियन डॉलर यानी करीब 4 हजार करोड़ रुपये आंकी जाती है. इसके अलावा दुनियाभर में अल नाहयान फैमिली के कई महल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, अल नाहयान फैमिली के पास अज्जम और ब्लू सुपरयॉट जैसे बड़े यॉट भी हैं, जिनकी कीमत 600 मिलियन डॉलर  यानी करीब 5 हजार करोड़ रुपये आंकी जाती है.

अल नाहयान फैमिली के पास 8 प्राइवेट जेट

4/5
अल नाहयान फैमिली के पास 8 प्राइवेट जेट

अल नाहयान (Al Nahyan) फैमिली के पास 8 प्राइवेट जेट विमान हैं, जिसमें 478 मिलियन डॉलर यानी करीब 4 हजार करोड़ रुपये का बोइंग 747, 176 मिलियन डॉलर यानी करीब 1500 करोड़ रुपये का बोइंग 787 और एयरबस ए320-200 शामिल हैं. अल नाहयान फैमिली के पास 700 गाड़ियां हैं, जिसमें 'हमर एच1 एक्स3, द ज़ाबियन, बुगाटी वेरोन, फरारी 599एक्सएक्स, मेकलैरेन एमसी12 और लैंबरगिनी रेवेनटन जैसी गाड़ियां शामिल हैं.

अल नाहयान फैमिली का बिजनेस

5/5
अल नाहयान फैमिली का बिजनेस

रिपोर्ट के अनुसार, अल नाहयान (Al Nahyan) फैमिली की ज्यादातर कमाई तेल के जरिए होती है और दुनिया के तेल भंडार का लगभग 6 फीसदी हिस्सा इस परिवार का है. अल नाहयान फैमिली ने दुनियाभर की कई कंपनियों में निवेश किया है, जिसमें रिहाना की सैवेज एक्स फेंटी और एलन मस्क की स्पेसएक्स भी शामिल है. इंग्लैंड की प्रीमियर लीग में खेलने वाली टीम मैनचेस्टर सिटी का मालिकाना हक भी अल-नाहयान फैमिली के पास है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़