Gas Ke Upay: अगर आप पेट की समस्या से परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसे चाय के बारे में बता रहे हैं जिसे पीकर आप न सिर्फ बदबूदार गैस को बाहर निकालेगा बल्कि आपका इम्यूनिटी भी बूस्ट करेगा. तो चलिए आपको बताते हैं उस चाय के बारे में जो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है.
अदरक, शहद और तुलसी की चाय पीने से शरीर को बहुत तरह का फायदा मिलता है. सर्दियों में ज्यादातर लोग शरीर का इम्यूनिटी बढ़ाने वाली चीजों को खाते-पीते हैं. इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए अदरक, तुलसी और शहद की चाय भी पीते हैं. क्योंकि इन तीनों चीजों में एंटीऑक्सीडेंट, एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पाए जाते हैं.
अगर कोई व्यक्ति सर्दी-खांसी से परेशान है तो वह अदरक, तुलसी और शहद की चाय बनाकर रोजाना सुबह पिएं. ऐसा करने से उस इंसान की इम्यूनिटी मजबूत होगी. साथ ही सर्दी खांसी दूर हो जाएगा.
अगर किसी व्यक्ति के गले में खरास है तो भी इस चाय का बहुत ही फायदा मिलेगा. क्योंकि इस चाय को पीने से खरास से जल्द आराम मिलता है. अदरक, तुलसी और शहद की चाय शरीर को डिटॉक्सीफाई कर देता है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति इस चाय को पीता है तो तो उसके स्किन निखरेंगे साथ ही बाल भी मजबूत हो जाएंगे.
अगर किसी व्यक्ति को सांस फूलने की समस्या है तो यह चाय भी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है. इस चाय के पीने से सांस फूलने की समस्या खत्म हो सकती है. वहीं अगर कोई व्यक्ति पेट दर्द या गैस की समस्या से परेशान है तो उसे यह चाय से बहुत ही आराम मिलेगा. क्योंकि यह चाय पेट में गैस नहीं बनने देगा. इस कारण बदबूदार गैस से इंसान को निजात मिल जाता है.
इस चाय को पीने से शरीर और मन दोनों तरोताजा रहता है. इसके अलावा यह स्ट्रेस रिलीवर का भी काम करता है. अगर कोई व्यक्ति इसे रोजाना पीता है तो उसके शरीर में एनर्जी बनी रहती है.हालांकि, हम अपने दर्शकों से अपील करते हैं कि कुछ भी खाने-पीने से पहले डॉक्टरी सलाह जरूर ले लें.
(Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़