Advertisement
trendingPhotos2580685
photoDetails1hindi

इस मामले में पाकिस्‍तान की तारीफ कर देंगे आप, सिर्फ मिट्टी-चट्टान से बना दिया इतना बड़ा...

Biggest dam in Pakistan: पाकिस्‍तान कई मामलों में बहुत पीछे है. कंगाली, महंगाई से जूझ रहा है लेकिन उसने एक काम ऐसा किया है, जिसके लिए उसकी तारीफ करना बनता है. वो है, पाकिस्‍तान में बना मिट्टी और चट्टानों से बना तरबेला बांध.

1/5

Tarbela Dam: दुनिया के सबसे बड़े मिट्टी से बने बांध की बात करें तो यह रिकॉर्ड पाकिस्‍तान के नाम दर्ज है. पाकिस्‍तान ने मिट्टी और चट्टान से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के हरिपुर जिले में तरबेला बांध बनाया है. जो कि दुनिया का सबसे बड़ा मिट्टी और चट्टान से बना बांध है.

10 साल में बनाया बांध

2/5
10 साल में बनाया बांध

पाकिस्‍तान ने 1968 में मिट्टी और चट्टान से सिंधु नदी पर तरबेला बांध बनाना शुरू किया था और यह 1978 में बनकर तैयार हुआ. तब से ही यह लगातार काम कर रहा है. 

तरबेला बांध की केपेसिटी

3/5
तरबेला बांध की केपेसिटी

तरेबला बांध नदी के तल से 143 मीटर ऊंचा है. इसकी जलाशय क्षमता 11.62 मिलियन एकड़ फ़ीट में 14.3 बिलियन क्यूबिक मीटर पानी जमा करने की है.

बांध से मिल रहे कई फायदे

4/5
बांध से मिल रहे कई फायदे

पाकिस्‍तान के लिए सिंधु नदी पर बना यह तरबेला बांध बेहद मददगार है. यह बांध सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण, और पनबिजली उत्पादन के लिए बनाया गया था. साथ ही यह बांध सिंधु नदी पर मौसमी उतार-चढ़ाव को नियंत्रित करने के लिए बनाया गया था.

1.49 बिलियन डॉलर आई लागत

5/5
1.49 बिलियन डॉलर आई लागत

तरबेला बांध को बनाने में 1.49 बिलियन डॉलर की लागत आई थी. तरबेला बांध का निर्माण भारत और पाकिस्तान के बीच 1960 की सिंधु जल संधि पर हस्ताक्षर के बाद सिंधु बेसिन परियोजना के हिस्से के रूप में किया गया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़