Advertisement
trendingPhotos2403441
photoDetails1hindi

GATE 2025 के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू, जान‍िये क‍ितनी देनी होगी फीस और फॉर्म भरने के ल‍िए चाह‍िए कौन से डॉक्‍यूमेंट्स

GATE 2025 registration: आध‍िकार‍िक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जल्‍द ही गेट 2025 के ल‍िए ल‍िंक एक्‍ट‍िवेट कर द‍िया जाएगा. इस परीक्षा को IIT रुड़की आयोजित करता है. यहां जान‍िये क‍ि फॉर्म भरने के ल‍िए आपको क‍ितनी फीस जमा करनी होगी और इस परीक्षा में बैठने के ल‍िए क्‍या योग्‍यता चाह‍िए.

Gate 2025 के ल‍िए एप्‍ल‍ीकेशन प्रोसेस

1/7
Gate 2025 के ल‍िए एप्‍ल‍ीकेशन प्रोसेस

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, IIT रुड़की 28 अगस्त को ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग, GATE 2025 परीक्षा के लिए रज‍िस्‍ट्रशन प्रक्रिया शुरू कर रहा है. जो छात्र इस परीक्षा में बैठन चाहते हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

कब से कब तक भरे जाएंगे फॉर्म

2/7
कब से कब तक भरे जाएंगे फॉर्म

GATE 2025 के शेड्यूल के अनुसार, एप्‍लीकेशन व‍िंडो 28 अगस्त को खुलेगी और 26 सितंबर को बंद हो जाएगी. हालांकि, उम्मीदवारों के पास लेट फीस देकर 7 अक्टूबर तक आवेदन करने का ऑप्‍शन है. आपको बता दें क‍ि इससे पहले गेट 2025 का एप्‍लीकेशन प्रोसेस 24 अगस्त को शुरू होने वाला था, लेकिन बाद में इसे टाल द‍िया गया. 

 

Gate 2025 परीक्षा की तारीख

3/7
Gate 2025 परीक्षा की तारीख

GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को होगी. हर द‍िन दो श‍िफ्ट में परीक्षा होगी.  

 

GATE 2025 एप्‍लीकेशन फीस

4/7
GATE 2025 एप्‍लीकेशन फीस

महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 900 रुपये है. ये फीस 26 स‍ितंबर तक आवेदन करने वाले छात्रों के लिए है. इस अवध‍ि के बाद एप्‍लीकेशन फॉर्म जमा करने वाले महिला, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी श्रेणी के छात्रों को लेट फीस के साथ 1,400 रुपये जमा करना होगा. विदेशी नागरिकों सहित अन्य सभी अभ्यर्थी के ल‍िए 26 स‍ितंबर तक 1800 रुपये फीस है. जबक‍ि लेट फीस के साथ इन्‍हें 2,300 रुपये का शुल्‍क जमा करना होगा. 

 

GATE 2025 परीक्षा में बैठने के लिए योग्‍यता

5/7
GATE 2025 परीक्षा में बैठने के लिए योग्‍यता

इस परीक्षा के ल‍िए वे सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिसने सफलतापूर्वक 10+2+2 या 10+3+1 पास कर लिया है और वर्तमान में किसी भी ्ग्रेजुएशन डिग्री के तीसरे साल में पढ़ रहे हैं. इंजीनियरिंग / प्रौद्योगिकी / वास्तुकला / विज्ञान / वाणिज्य / कला में डिग्री लेने वाले ग्रेजुएट्स भी GATE के लिए आवेदन कर सकते हैं.   

 

GATE 2025 रज‍िस्‍ट्रेशन के ल‍िए ये डॉक्‍यूमेंट तैयार रखें

6/7
GATE 2025 रज‍िस्‍ट्रेशन के ल‍िए ये डॉक्‍यूमेंट तैयार रखें

1.हाई क्‍वालिटी फोटो , 2. हाई क्‍वाल‍िटी हस्ताक्षर की फोटो , 3. पीडीएफ में जाति प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी ,  4. पीडीएफ में पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र की स्कैन कॉपी,   5. पीडीएफ में वैल‍िड फोटो आईडी की स्कैन कॉपी, जैसे क‍ि आधार-यूआईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, या ड्राइविंग लाइसेंस. 

 

GATE 2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

7/7
GATE 2025: ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

छात्रों को GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाना होगा. होमपेज पर, GATE 2025 रज‍िस्‍ट्रेशन लिंक खोलें. मांगी गई जानकारी भरें और उसे सबमिट करें. अपने खाते में लॉग इन करें और एप्‍लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आगे बढ़ें. जरूरी डॉक्‍यूमेंट्स अपलोड करें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें. फॉर्म में उल्लिखित विवरणों को क्रॉस-चेक करें और उसे सबमिट करें. इसका प्रिंटआउट भी जरूर लें. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़