Advertisement
trendingPhotos2335538
photoDetails1hindi

Indian Railway: चाय की चुस्की से पहले सफर खत्म, ये है भारत की सबसे छोटी रेल यात्रा, सिर्फ 9 मिनट की दूरी, लेकिन टिकट किराया ₹1255

Indian Railway shortest train Journey: भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है, जो 4300 किमी की दूरी तय करते हुए असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक का 85 घंटों में पूरा करता है, लेकिन क्या आपको सबसे छोटी रेल सफर के बारे में पता है

सबसे छोटा रेल सफर

1/5
सबसे छोटा रेल सफर

Indian Railway shortest train Journey: भारतीय रेल का नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे लंबा रेल नेटवर्क हैं. अमेरिका, चीन, रूस के बाद भारतीय रेल का नंबर आता है. पूर्व से पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक रेल चलती हैं. हर दिन 2.50 करोड़ लोग ट्रेन से सफर करते हैं. भारतीय रेल 1200 पैसेंजर एक्‍सप्रेस ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती हैं. लगातार रेल रूट का विस्तार हो रहा है. भारतीय रेल की लंबी-लंबी दूरियों के साथ-साथ छोटी से छोटी दूरी को कवर करती है. भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन विवेक एक्सप्रेस है, जो 4300 किमी की दूरी तय करते हुए असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक का 85 घंटों में पूरा करता है, लेकिन क्या आपको सबसे छोटी रेल सफर के बारे में पता है

भारत की सबसे छोटी रेल यात्रा

2/5
 भारत की सबसे छोटी रेल यात्रा

भारत की सबसे छोटी यात्रा सिर्फ 9 मिनट की है. 2.8 किमी की दूरी की इस सबसे छोटी रेल यात्रा के लिए रेलवे की ओर से चुनिंदा ट्रेनें चलती हैं. इस रूट पर चलने वाली ट्रेनें इस सबसे छोटी की रेल यात्रा के लिए लोग मोटा किराया चुकाते हैं. 

सबसे छोटा रेल रूट

3/5
 सबसे छोटा रेल रूट

भारत का सबसे छोटा रेल रूट महाराष्ट्र के नागपुर से अजनी रूट है. दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी सिर्फ 3 किमी की है. इस दूरी को तय करने में ट्रेनों को सिर्फ 8 से 9 मिनट लगते हैं. इस रूट पर करीब 4-5 ट्रेनें चलती है. खास बात है कि यहां बड़ी संख्या में लोग इस 3 किलोमीटर की दूरी को तय करते हैं. 

छोटा सफर, मोटा किराया

4/5
 छोटा सफर, मोटा किराया

नागपुर से अजनी के बीच की दूरी सिर्फ 2.8 किलोमीटर की है. 3 किलोमीटर से भी कम दूरी को ट्रेन 8 से 9 मिनट में पूरा कर लेती है. लेकिन इतनी कम दूरी के सफर के लिए आपको मोटा किराया चुकाना पड़ता है. IRCTC की टिकट बुकिंग साइट पर इन दोनों स्टेशनों के बीच का किराया चेक करें तो दंग रह जाएंगे.  

सबसे छोटे रेल सफर का किराया 1255 रुपये

5/5
सबसे छोटे रेल सफर का किराया 1255 रुपये

अगर आप ऑटो से इस दूरी को तय करें तो आपको 50 से 60 रुपये का किराया लगेगा. लेकिन देश के सबसे छोटे रेल रूट पर सफर करने के लिए आपको इससे कई गुना अधिक किराया चुकाना होगा. थर्ड एसी के लिए आपको 500 रुपये, सेकेंड एसी के लिए 750 रुपये किराया देना होगा. वहीं फर्स्ट एसी का किराया 1225 रुपये है. जबकि स्लिपर कोच के लिए आपको 145 रुपये किराए के चुकाने होंगे. बता दें कि अलग-अलग ट्रेनों का किराया अलग-अलग होता है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़