Shoaib Malik Wife Sana Javed: लंबे समय से सामने आ रही सारी अफवाहों का आज जवाब मिल गया है. शोएब और सानिया मिर्जा अलग हो गए हैं और क्रिकेटर ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद के साथ शादी कर ली है. आज ही एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर यह जानकारी दी. देखते ही देखते सना जावेद की हर कोई चर्चा कर रहा है. बता दें कि वो पाकिस्तान के कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुकी हैं और टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. फैंस सना की तस्वीरें देख उनकी लुक्स की भी बातें कर रहे हैं, जो काबिले तारीफ है. आइए जानते हैं सना आजाद के लुक्स के बारे में.
सना जावेद ने जैसे ही शादी की फोटो शेयर की, देखते ही देखते फोटोज वायरल हो गई. तस्वीरों में पाकिस्तानी ब्राइड के लुक में दिखाई दे रही हैं. ज्वेलरी से लेकर आउटफिट तक, हर एक चीज बहुत खास है और वो खूबसूरत दिख रही हैं. शोएब और सना की उम्र में 11 साल का अंतर है.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की तरह सना जावेद के लुक्स को भी फैंस पसंद कर रहे हैं. ज्यादातर तस्वीरों में वो पाकिस्तानी सूट में दिखाई दे रही हैं. आउटफिट के कलर, मेकअप, ज्वेलरी समेत हर एक चीज का वो बहुत खास ध्यान रखती हैं.
सना जावेद के सिंपल से सिंपल लुक को भी देखें तो वो बहुत कमाल नजर आती हैं. इस फोटो में एक्ट्रेस ने सिंपल शर्ट पहनी हुई है. वहीं, इसके साथ उन्होंने लाइट मेकअप किया है और बाल खुले रखे हैं. उनका यह लुक काफी अच्छा लग रहा है.
एथनिक आउटफिट के साथ-साथ सना वेस्टर्न कपड़ों में भी कमाल लगती हैं. अक्सर एक्ट्रेस को बॉसी लुक में भी देखा जाता है. इस फोटो में काले आउटफिट के साथ क्लासी नेकपीस कैरी कर अपने लुक से सना धमाल मचाती नजर आ रही हैं.
सना अपनी खूबसूरत और लुक्स से अच्छी-अच्छी एक्ट्रेस के छक्के छुड़ा देती हैं. खासतौर पर सना के सूटों का कलेक्शन बहुत कमाल है. हर एक सूट में वो कहर ढाती नजर आ रही हैं. फैंस को भी उनकी तस्वीरें बहुत पसंद आ रही हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़