Advertisement
trendingPhotos2348689
photoDetails1hindi

Budget 2024: पिंक से लेकर क्रीम तक, साड़ी के जरिए क्या संदेश दे रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण?

Nirmala Sitharaman Saree: मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला बजट निर्मला सीतारमण ने पेश किया. ये वित्त मंत्री का ये लगातार 7वां बजट भाषण है. बजट के दिन वो हर दफा खास रंग की साड़ी पहनकर आती हैं, जिसके पीछे कुछ न कुछ संदेश जरूर रहता है. तो आइए जानते हैं कि वित्त मंत्री पिछले 7 बार से बजट पेश करने के लिए  किस-किस रंग की साड़ी पहन कर आईं और उसका क्या मैसेज था.

बजट 2019

1/7
बजट 2019

हर रंग कुछ कहता है, जैसे साल 2019 में भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर बजट पेश किया था. गुलाबी रंग को ठहराव और गंभीरता का प्रतीक माना जाता है.

बजट 2020

2/7
बजट 2020

किसी भी शुभ काम के लिए पीले रंग को शुभ माना जाता है और साल 2020 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसी रंग की साड़ी में आम बजट पेश किया था. पीला रंग उत्साह और ऊर्जा का प्रतीक होता है.

बजट 2021

3/7
बजट 2021

साल 2021 के आम बजट के दौरान निर्मला सीतारमण ने लाल रंग की साड़ी पहनकर बजट पेश किया था. लाल रंग को शक्ति और संकल्प का प्रतीक माना जाता है. उनकी साड़ी का रंग लाल और क्रीम मिक्स था.

बजट 2022

4/7
बजट 2022

साल 2022 में बजट पेशी के दौरान वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण ने भूरे यानी कि ब्राउन रंग की साड़ी पहनी थी. यह रंग सुरक्षा का प्रतीक है और निर्मला सीतारमण ने इसी रंग की साड़ी पहनकर बजट पेश किया था.

बजट 2023

5/7
बजट 2023

बीते साल यानी कि साल 2023 में देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने लाल और काले रंग की साड़ी में बजट पेश किया था. यह रंग शौर्य और ताकत का प्रतीक है.

अंतरिम बजट 2024

6/7
अंतरिम बजट 2024

साल 2024 के अंतरिम बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ब्लू रंग की लीफ प्रिंट वाली साड़ी में नजर आईं. आपको बता दें कि नीला रंग शांति, स्थिरता, प्रेरणा, ज्ञान और भरोसे का प्रतीक है. इसे एक शांत रंग भी माना जाता है जो सुकून देता है.

बजट 2024

7/7
बजट 2024

इस बार बजट के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण क्रीम कलर के चेक साड़ी पहनकर आई हैं, जिसपर गोल्डन लीव्स प्रिंटेड बॉर्डर नजर आ रहा है. साड़ी का पल्लू मैजेंटा और गोल्डन है, ब्लाउज की बात करें, तो ये प्लेन मैजेंटा कलर की है. उन्होंने कानों में गोल्डन टॉप्स  पहन रखा है जिसमें व्हाइट कलर का मोती है. इसके अलाना गले में मंगलसूत्र और सोने की चेन पहन रखी है. उनके हाथों हाथों में सोने की चूड़ी भी नजर आ रही है. आपको बता दें कि क्रीम या व्हाइट कलर सच्चाई का प्रतीक है. मैजेंटा रंग की बात करें तो ये रंग यूनिवर्सल हार्मनी और इमोशनल बैलेंस को दर्शाता है, यानी ये कलर खुशी, कमिटमेंट और अप्रीशिएशन को जाहिर करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़