Advertisement
trendingPhotos2350686
photoDetails1hindi

Optical Illusion: बाज से भी तेज है नजर तो जरा 18 में से 13 को खोजकर दिखाओ, 90% लोग फेल

Optical Illusion: पिछले कुछ समय में ऑप्टिकल इल्यूजन वाली पहेलियां इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हो गई हैं. ये न सिर्फ मनोरंजक होती हैं बल्कि इससे समस्या सुलझाने की क्षमता भी तेज होती है और नया सोचने की ताकत भी बढ़ती है.

 

आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें

1/2
आंखों को धोखा देने वाली तस्वीरें

ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें दिमाग को धोखा देने के लिए चतुराई से बनाई जाती हैं. ये हमारी मानसिक सतर्कता और आंखों की ताकत जांचने के लिए आसान टेस्ट की तरह काम करती हैं. वायरल होने वाली तस्वीर में आपको 18 की भीड़ में 13 को खोजना है. आप खुद को 10 सेकेंड का वक्त दें.

 

दिमाग का खेल

2/2
दिमाग का खेल

दिमाग के वैज्ञानिक (न्यूरोसाइंटिस्ट) अक्सर इन तस्वीरों का इस्तेमाल हमारे दिमाग की जटिलताओं को समझने के लिए करते हैं. चलिए हम जानते हैं कि आखिर इस ऑप्टिकल इल्यूजन में 13 कहां छिपा हुआ है. आपको लाल रंग के नंबरों के बीच 13 नंबर काले घेरे में दिख जाएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़