Priya Singh: प्रिया अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वह पेशे से इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर और ब्यूटीशियन है. वह आरोपी के साथ साढ़े चार साल से रिलेशनशिप में थी. लेकिन हाल में उसकी शादी के बारे में पता चला था.
Priya Singh Ashwajit Gaikwad: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों ने प्रिया सिंह नाम की इन्फ्लुएंसर चर्चा में है. कारण यह कि इंस्टग्राम के जरिए उसने अपने बॉयफ्रेंड अश्वजीत गायकवाड़ पर आरोप लगाए कि उसने प्रिया को कार से कुचलकर मारने की कोशिश की है. प्रिया सिंह ने अपनी तस्वीरें भी शेयर की हैं जिसमें दिख रहा है कि उनके शरीर पर खरोंच के निशान हैं, वो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं.
दरअसल, प्रिया सिंह पेशे से ब्यूटीशियन हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं. वे इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. उन्होंने लिखा कि मुझे न्याय चाहिए. दोषी अश्वजीत अनिल कुमार गायकवाड़, महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गायकवाड़ का बेटा है.
उन्होंने अपनी पोस्ट में अश्वजीत के दोस्तों, रोमिल पाटील, प्रसाद पाटील और सागर शेल्के, जो सभी ठाणे निवासी हैं, के अलावा अपने प्रेमी के ड्राइवर-सह-अंगरक्षक, शिवा का भी नाम लिखा है. प्रिया ने लिखा कि मेरे प्रेमी ने मुझ पर अपनी कार चढ़ा दी और मुझे मरने के लिए सड़क पर छोड़ दिया है.
आगे लिखा कि मेरे प्रेमी अश्वजीत ने मुझे फोन करके एक फैमिली कार्यक्रम में बुलाया. वहां उसके कुछ दोस्त भी मौजूद थे. मेरे पहुंचने वह अजीब सा व्यवहार करने लगा. इस पर मैंने अश्वजीत से अच्छी तरह पेश आने और अकेले में बात करने के लिए पूछा, लेकिन वह और बदतमीजी करने लगा.
प्रिया ने आगे बताया कि वह होटल से बाहर आकर विश्वजीत का इंतजार करने लगी. बाद में वह अपने दोस्तों के साथ बाहर आया. प्रिया ने कहा कि जब उसने बात करने की कोशिश की तो विश्वजीत के दोस्त ने रोक दिया और वो बुरी तरह बात करने लगा.
'जब विश्वजीत को अपने दोस्त को रोकने के लिए बोला तो उसने मुझे थप्पड़ मारा. मेरा गला दबाने की कोशिश की. प्रिया सिंह ने बताया कि उस समय उसकी पत्नी भी वहीं थी. जिसके बाद दोनों में लड़ाई शुरू हो गई
उसने बताया कि वह साढ़े 4 साल से शादीशुदा था, लेकिन शादी की बात उसने अपनी गर्ल फ्रेंड प्रिया सिंह से छिपाई थी. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ. इसी के बाद गायकवाड़ ने प्रिया सिंह को बेरहमी से पीटा और कार से कुचल कर मारने का प्रयास भी किया.
बताया जा रहा है कि अश्वजीत गायकवाड़ महाराष्ट्र के MSRDC के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल गायकवाड़ का बेटा है. प्रिया ने पुलिस पर भी आरोप लगाया कि पुलिस घटना के बारे में सोशल मीडिया पर लिखने के बाद एक्टिव हुई है
प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में गायकवाड़ द्वारा किए गए हमले की जानकारी दी है. हमले में उसके पेट, पीठ और बांहों पर भी काफी चोट लगी है.
उधर अश्वजीत और उनके परिवार के तरफ से आरोपों को नकार दिया गया है. फिलहाल कासरवडावली पुलिस ने सोमवार को प्रिया के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. और आगे की जांच जारी है. All Photos: Instagram/Priya Singh
ट्रेन्डिंग फोटोज़