Advertisement

फूलपुर लोकसभा चुनाव रिजल्ट | Phulpur Lok Sabha Chunav Result

यूपी की वो लोकसभा सीट पता है, जहां से कभी देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू चुनाव लड़ते थे. प्रयागराज जिले की फूलपुर लोकसभा सीट हाई प्रोफाइल मानी जाती है. 2014 के चुनाव में यूपी के मौजूदा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी यहीं से जीत कर संसद पहुंचे थे. पहली बार यह सीट तब भाजपा के खाते में गई थी. फूलपुर सीट पर चुनाव पूरी तरह जातीय समीकरण पर केंद्रित होता है. केशव प्रसाद मौर्य के आने से ही बड़ी संख्या में वोट एकजुट हुए थे और वह जबर्दस्त जीत हासिल करने में सफल रहे. 2019 के लोकसभा चुनाव में फूलपुर से केसरी देवी पटेल भाजपा से जीतीं. उन्होंने सपा के पंधारी यादव को हराया था. अक्सर यहां पटेल, यादव, मौर्य या मुस्लिम उम्मीदवार ही उतारे जाते हैं. यहां कुल 20 लाख वोटर हैं. प्रयागराज शहर का भी कुछ हिस्सा फूलपुर सीट में शामिल है. हाल के वर्षों में फूलपुर से लेकर झूंसी तक सड़कें अच्छी हुईं. चौड़ीकरण का काम हुआ और माघ मेले के चलते सुंदरीकरण भी खूब हुआ. इससे जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिली है. फूलपुर में ही इफको प्लांट भी है. हां, एक बात और प्रयागराज जिले की दोनों लोकसभा सीट फिलहाल भाजपा के पास है.

और पढ़ें

लोकसभा चुनाव 2024

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट / स्थिति
1PRAVEEN PATELBJP452600
2AMAR NATH SINGH MAURYASP448268
3JAGANNATH PALBSP82586
4MAHIMA PATELAD(K)4162
5SUNIL KUMAR PRAJAPATIBP(P)3047
6ENGG YOGESH KUSHWAHAPSP2771
7AKHILESH TRIPATHIInd2298
8NAFIS AHAMADInd2147
9DR NEERAJInd1710
10LALA RAM SAROJPBM1052
11PRAMOD BHAI PATEL URF P KSPSP948

विजेता उम्मीदवार 2019

Keshari Devi PatelBJP
कुल वोट पाए544701
विजेता पार्टी का वोट 55.68%

अन्य उम्मीदवार 2019

क्रमउम्मीदवार का नामपार्टीवोट
1Pandhari YadavSP372733
2Pankaj PatelINC32761
3NOTANOTA7882
4Dr. NeerajIND2972
5Sanjeev Kumar MishraYVP2858
6Sunil Kumar MauryaPGSP2189
7Ramnath Priydarshi Sumanrajpt2058
8Dr. Ramlakhan ChaurasiyaMADP1966
9Rishabh PandeyIND1945
10Priya Singh Paul Alias Priyadarshini GandhiPSPL1607
11Atul Kumar DwivediLOGAP1406
12Srichandra Kesarwani (Advocate)BALP1262
13Dakkhini Prasad KushwahaRGD975
14Kamala PrasadAYP921

ट्रेंडिंग स्टोरीज़

चुनाव न्यूज़