Trending Photos
Patna: बिहार में आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार (IAS Sudhir Kumar) की शिकायत पर केस दर्ज नहीं किए जाने का मामला राज्य में तुल पकड़ता जा रहा है. इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासी सरगर्मी भी तेज है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर से इस मामले में बयान दिया है. तेजस्वी ने नीतीश सरकार (Nitish Kumar Government) पर जोरदार हमला किया है.
नेता प्रतिपक्ष ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि आप कहते हैं कि यहां सुशासन का राज है. न किसी को बचाते हैं और ना किसी को फंसाते हैं. लेकिन, आपका दावा तब कहां चला जाता है जब एक आईएएस अधिकारी की शिकायत पर भी राज्य में केस दर्ज नहीं होता है. साफ है कि आपका दावा पूरी तरीके से खोखला है.
'मुख्य सचिव स्तर के अधिकारी की शिकायत पर राज्य में केस नहीं दर्ज हो रहा'
तेजस्वी ने कहा कि सोचने वाली बात है कि मुख्य सचिव स्तर का एक अधिकारी है और उसकी शिकायत पर थाना प्रभारी एफआईआर नहीं ले रहे हैं. मुख्य सचिव स्तर का अधिकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एफआईआर करने के लिए गया हुआ था. इतना ही नहीं इसके आगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'यह गंभीर मामला है, आप ईमानदार हैं और आप सच्चे हैं तो सांच को आंच क्या? आप जांच करवाइए डर किस बात का है नीतीश जी को? यानी दाल में कुछ ना कुछ काला है.'
'मुख्यमंत्री आवास में जांच करवाई जानी चाहिए'
इस मामले में राज्य सरकार पर हमला करते हुए राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि दस्तावेज पूरी तरीके से मंगा कर मुख्यमंत्री आवास में जांच करवाई जानी चाहिए. कहीं ना कहीं गड़बड़ घोटाला है, यदि ईमानदार हैं तो एफआईआर लेना चाहिए. इसके बाद उन्होंने कहा कि सोचने वाली बात यह है कि विपक्ष के नेता महंगाई को लेकर विरोध कर रहे हैं तो सत्ता पक्ष कह रही है नौटंकी कर रहे हैं.
'कच्चा तेल के दाम में देश में लगी है आग'
पेट्रोल की कीमत ₹100 के पार चली गई खाद बीज के दाम बढ़ गए और इस पर विरोध करना इसे नौटंकी करार दे रहे हैं. कच्चे तेल का दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में सस्ता है फिर यहां पर इस तरह की आग क्यों लगी हुई है? पड़ोस के देश में ही देख लें पेट्रोल डीजल का क्या दाम है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के लोग कहां गया तेजस्वी? कहां गया तेजस्वी? हंगामा मचाते हैं और जब जनहित के मुद्दे पर हम विरोध करते हैं तो इसे तमाशा करार देते हैं.