मनमोहन सिंह को तमिलनाडु से राज्यसभा भेजने की थी अटकलें, DMK और कांग्रेस ने किया खारिज
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने द्रमुक को ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया है और न क्षेत्रीय सहयोगी के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को देखते हुए एक सीट आवंटित करना संभव है.
Trending Photos

चेन्नई: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को तमिलनाडु से राज्यसभा भेजने की अटकलों को शुक्रवार को द्रमुक और कांग्रेस, दोनों ने ही खारिज किया. दोनों दलों के सूत्रों ने बताया कि ऐसे किसी प्रस्ताव पर गौर नहीं किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने द्रमुक को ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं दिया है और न क्षेत्रीय सहयोगी के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं को देखते हुए एक सीट आवंटित करना संभव है.
द्रमुक और कांग्रेस दोनों ने ही इन खबरों को ‘मीडिया की कल्पना’ बताया कि कांग्रेस सिंह के लिए राज्यसभा सीट के लिए दबाव बना रही है. सिंह का राज्यसभा का कार्यकाल हाल में समाप्त हो गया है. तमिलनाडु की छह राज्यसभा सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव 18 जुलाई को होने हैं. इनमें से तीन-तीन सीटें सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और द्रमुक के जीतने के आसार हैं.
More Stories