Newly Married Couple बेहतर लाइफस्टाइल के लिए ऐसे करें सेविंग्स, सुकून में गुजरेगा बुढ़ापा
Advertisement
trendingNow11775992

Newly Married Couple बेहतर लाइफस्टाइल के लिए ऐसे करें सेविंग्स, सुकून में गुजरेगा बुढ़ापा

Savings After Marriage: शादी के बाद कपल अपनी घर-गृहस्ती बसाने में लग जाते हैं. नए-नए घर की हर चीज प्लान करने में कपल के अंदर एक्साइटमेंट भी होती है. ऐसे में हम आपको बताएंगे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप शादी के बाद अगर लाइफस्टाइल को बेहतर बनाने के लिए फॉलो करेंगे तो आपकी लाइफ सुकून से गुजर सकेगी...

 

Newly Married Couple बेहतर लाइफस्टाइल के लिए ऐसे करें सेविंग्स, सुकून में गुजरेगा बुढ़ापा

Financial Planning After Marriage: गृहस्त जीवन में कपल को बहुत सी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. नई शादीशुदा लाइफ में लड़की का घर संभालने से लेकर लड़कों का बाबर के काम को संभालने तक में योगदान होता है. कपल शादी के बाद से ही इस बात को लेकर चिंतित होने लगते हैं कि आगे कि सेविंग्स कैसे हों जिससे कि बुढ़ापे में कोई दिक्कत न हो. वहीं हर कपल शादी के बाद एक लग्जरियस लाइफस्टाइल चाहता है. 

ऐसे में हम आपको कुछ फाइनेंशियल प्लानिंग के टिप्स बताएंगे जिसे आप दोनों फॉलो करके अपनी जिंदगी में खुशियों के रंग भर सकते हैं. इससे आपके बीच बेहतर बॉन्ड भी बनेगा और भरोसा भी बढ़ेगा. शादी के बाद कपल के लिए ये बेहद जरूरी है कि जब आप अपने जीवन की नई शुरुआत पर करें, तो जिंदगी में हर फैसला लेने में अपने पार्टनर को साथ लेकर रखें. साथ ही पैसों का मैनेजमेंट भी बेहतर ढंग हो सकेगा.

कपल्स शादी के बाद बेहतर लाइफस्टाइल के लिए ऐसे करें मनी मैनेजमेंट 

1. बैंक अकाउंट साझा करें
नए शादीशुदा जोड़े अपने घर को मैनेज करने के लिए सबसे पहले तो ज्वाइंट बैंक अकाउंट खुलवाएं. इससे परिवार का खर्च एक ही बैंक अकाउंट से होगा. इस तरह से पार्टनर अपनी-अपनी सैलेरी को कैसे खर्च करना है, कितना कहां खर्च करना है, ये अच्छे से मैनेज कर पाएंगे. 

2. अपने-अपने फाइनेंस अलग रखें
इस टिप में आप दोनों एक बैंक अकाउंट अलग-अलग रखें. लेकिन, इसमें आप अपनी पर्सनल सेविंग्स को मैनेज कर सकते हैं. इस तरीके से आप दोनों घर के आधे-आधे खर्च देख सकते हैं. 

3. एक आय खर्च करें
अगर आप दोनों ही कमाते हैं तो जरूरी नहीं कि दोनों अपनी सैलेरी खर्च कर रहे हैं. आप इस हिसाब से चले कि लाइफस्टाइल को मेंटेन करते हुए केवल एक ही पार्टनर अपनी पूरी सैलेरी खर्च करे और दूसरा अपनी आय की बचत करे. इससे एक अच्छी सेविंग हो सकेगी.

Trending news