Impress Your Crush: क्रश को करना चाहते हैं इंप्रेस? इन 5 तरीकों से कहें अपने दिल की बात
Advertisement
trendingNow11580525

Impress Your Crush: क्रश को करना चाहते हैं इंप्रेस? इन 5 तरीकों से कहें अपने दिल की बात

How To Impress Your Crush: दुनिया में ऐसे कई सारे लोग हैं, जो अपने दिल की बात क्रश से कहना चाहते हैं, लेकिन किसी डर की वजह वो ऐसा नहीं कर पाते. 

Impress Your Crush: क्रश को करना चाहते हैं इंप्रेस? इन 5 तरीकों से कहें अपने दिल की बात

How To Impress Your Crush: वैलेंटाइन वीक खत्म हो गया तो क्या हुआ, आप अपने क्रश को आज भी इंप्रेस कर सकते है. अपने महबूब को इंप्रेस करने का कोई खास दिन नहीं होता. आप जब चाहें अपने क्रश को प्रेस कर सकते है. दुनिया में ऐसे कई सारे लोग हैं, जो अपने दिल की बात क्रश से कहना चाहते हैं, लेकिन किसी डर की वजह वो ऐसा नहीं कर पाते. उनके मन में हमेशा यही डर रहता है कि अपने दिल की फीलिंग शेयर करने से कहीं उनकी दोस्ती भी ना टूट जाए. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो हम कुछ टिप्स बताते हैं. नीचे बताए गए तरीकों से आप अपने दिल की बात अपने क्रश से कह सकते है.

डेट पर जाएं
अगर आपको अपनी फिलिंग का इजहार करना है तो डेट पर ले जाना सबसे अच्छा तरीका है. डेट के दौरान आप अपने पार्टनर के दिल की बात कह सकते हैं.

कॉमन फ्रेंड की हेल्प लें
अगर आपको सीधे बात करने से डर लगता है तो आप एक कॉमन फ्रेंड की हेल्प ले सकते हैं. आप उनसे कह सकते हैं कि आपकी दोस्त उन्हें पसंद है. आप उसे अपनी क्रश से बात करने को भी कह सकते हैं या पूछ सकते हैं कि आपका क्रश उनके बारे में क्या सोचता है.

गाना सुनाएं
अगर आपको अलग अंदाज में अपने क्रश को इंप्रेस करना है तो गाना या कविता सुना भी कर सकते हैं. यकीनन आपके क्रश को ये तरीका बहुत पसंद आएगा.

लव लेटर
अपनी फीलिंग्स को बताने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है लेटर लिखना. आप अपने क्रश को एक लेटर लिख कर दे सकते हैं. इसके जरिए आप अपनी भावनाओं को एक्सप्रेस करें और समझाएं कि आप उन्हें पसंद करते हैं.

खुल कर बोल दें अपनी बात
अगर आप अपने क्रश के साथ कम्फर्टेबल हैं तो आप उनसे खुल कर अपने दिल की बात बोल दे. उनके प्रति ईमानदार रहें और डायरेक्ट बात करें. उनसे बताएं कि आपको उनमें दिलचस्पी है.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे.

Trending news