Marriage Wishes: शादी की सालगिरह पर बेटी-दामाद को दें कुछ इस तरह बधाई, खुश हो जाएगा मन
Advertisement
trendingNow11757269

Marriage Wishes: शादी की सालगिरह पर बेटी-दामाद को दें कुछ इस तरह बधाई, खुश हो जाएगा मन

Anniversary Wishes For Daughter Son In Law: हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि बेटी शादी के बाद हमेशा जीवन में खुश रहे. ऐसे में अपनी बेटी-दामाद के खुशहाल जीवन के लिए उन्हें शानदार मैसेज भेजकर शादी की सालगिरह पर बधाई दे सकते हैं. 

 

Marriage Wishes: शादी की सालगिरह पर बेटी-दामाद को दें कुछ इस तरह बधाई, खुश हो जाएगा मन

Happy Anniversary Wishes: घर से बेटी को विदा करने के बाद माता-पिता हमेशा उसके खुशहाल जीवन की कामना करते हैं. इतना ही नहीं अपने दामाद से भी यही उम्मीद रखते हैं, कि वो उनकी बेटी को कभी कोई दुख न होने दे. वहीं कपल अपनी शादी के बाद हर दिन को खास बनाने के लिए काफी एफर्ट्स भी करते हैं. ऐसे में शादी की सालगिरह हर कपल के लिए एक बेहद खास दिन होता है. घरवाले तो न्यूली वैडिंग कपल को विश करने में या फिर उनके दिन को यादगार बनाने के लिए बहुत कुछ अलग चीजें करते हैं. अगर आपके भी बेटी दामाद की शादी की सालगिरह आने वाली है, तो उन्हें कुछ इस तरह के प्यार भरे मैसेज बेजकर विश कर सकते हैं. ये विशेज उनके लिए अनमोल हो सकते हैं. तो आइये जानते हैं अपने बेटी-दामाद को इस शादी की सालगिरह पर किस तरह बधाई दे सकते हैं....

1. इस शादी की सालगिराह पर 
आपको दिल से बधाई देते हैं
क्योंकि आप जैसे खास लोग 
दुनिया में बहुत कम होते हैं
हैप्पी एनीवर्सी बेटा

2. आप दोनों हमारे अजीज हैं
जो खुशियों के रंग रते हैं
आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे
उपर वाले से बस यही दुआ करते हैं

3. फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं

4. खुश है दूल्हा, खुश है दुल्हन, नया है रिश्ता, नया है जीवन
करते हैं हम शुभ कामना, शादी करके सुखी हो हमारे प्यारे बेटी-दामाम का जीवन
शादी की ढेरों शुभकामनाएं

Trending news