Trending Photos
Horoscope Today 12 June 2022 Aaj Ka Rashifal Daily Horoscope: रविवार का दिन कुछ राशियों के लिए बेहद अच्छा रहने वाला है. रविवार को सिंह (Leo) राशि वाले लोगों को कारोबार को बढ़ाने के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है. वहीं तुला (Libra) राशि वाले लोगों को बीमारी में आराम मिल सकता है.
मेष- मेष राशि के लोगों की कार्य के प्रति ईमानदारी और लगन उन्हें आर्थिक मामलों में निराश नहीं होने देगी. वर्तमान समय आपके व्यापार को बढ़ाने का है, पूरा फोकस इसी विषय पर बनाए रखिए और प्रचार प्रसार का भी उपयोग करें. चिंता चिता के समान होती है, युवाओं को नकारात्मक संगति से बचना चाहिए और सकारात्मक लोगों का साथ प्राप्त करना चाहिए. मौका मिलने पर परिवार के साथ वक्त बिताएं और सदस्यों की नाराजगी दूर करें, संवादहीनता से भी बहुत सी समस्याएं पैदा होती हैं. नींद पूरी रखें. योग और प्राणायाम करना समय की मांग है. अपने संपर्कों को तेज रखते हुए बहिर्मुखी बनें. लोगों से भेंट करें और अपनी तरफ से हाल चाल पूछ गपशप करें.
वृष- इस राशि के लोगों के लिए दूसरों से मदद की उम्मीद रखना समय को गंवाने के समान होगा, जो करना है अपने ही बल पर करें. लोहे के कारोबार में अच्छा मुनाफा मिलेगा. यदि सस्ती खरीद का पुराना स्टॉक है तो निकाल देना चाहिए. युवाओं के लिए समय अनुकूल है, इसे महत्वपूर्ण काम में खर्च करें और समय को यूं ही न जाने दें. परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए आर्थिक कमजोरी महसूस हो सकती है, जरूरतों को प्रायॉरिटी बना कर पूरा करें. मीठी चीजों के सेवन से परहेज करना होगा, यह आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. यदि शुगर के पेशेंट हैं तो सतर्कता बरतें. समाज में परमार्थ के कई काम करने पड़ सकते हैं, मन लगाकर काम करें ताकि मन में प्रसन्नता का आभास हो.
मिथुन- मिथुन राशि के लोगों को इस समय डाटा के लिए स्टोरेज बना लेनी चाहिए. ऑफिस में काम करने वालों को बैकअप ले लेना चाहिए. कारोबारियों को खर्च को लिखना और लिखे हुए को समय समय पर चेक करते रहना होगा, इस मामले में चूक हो सकती है. युवाओं को अपनी कला के प्रदर्शन का अच्छा मौका मिलेगा, जहां उनकी प्रतिभा का एक्सपोजर होगा. यदि आपके पिता जी बीमार हैं तो उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें. योग्य चिकित्सक से चेकअप कराएं. इस राशि के छोटे बच्चों का ध्यान रखें. उछल कूद में वह खुद को चोट पहुंचा सकते हैं. धार्मिक समारोह में शामिल होने का न्योता मिल सकता है, इसमें सम्मिलित होकर आप प्रसन्नता का अनुभव करेंगे.
ये भी पढें: रात में नहीं आती नींद तो आजमा लें ये उपाय, इन ग्रहों से होता है नींद का संबंध
कर्क- इस राशि के लोगों के काम मिस मैनेजमेंट के चलते बिगड़ सकते हैं इसलिए जो भी काम हो उसकी अच्छी सी योजना बना लें. कारोबार अच्छा चलेगा, कुछ नए निवेशक भी सामने आ सकते हैं जिससे कारोबार और तेजी से प्रगति करेगा. युवा अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करें, आलस से खासकर दूरी बना कर रखनी होगी. कड़ी मेहनत करें. परिवार के साथ कहीं बाहर जाकर डिनर का प्लान बना सकते हैं, कभी-कभी आउटिंग करना भी अच्छा रहता है. डिप्रेशन के शिकार लोगों को पसंदीदा काम करना चाहिए ताकि मन प्रसन्न रहे और नकारात्मक विचार न आने पाएं. सामाजिक संस्था से जुड़े लोग जरूरत का डोनेशन इकट्ठा करने में सफल हो सकते हैं.
सिंह- सिंह राशि के जो लोग इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करते हैं वे अपने संपर्कों को तलाशें, टारगेट पूरे हो सकते हैं. कारोबार को बढ़ाने के लिए यात्रा करनी पड़ सकती है, अपना बैग तैयार रखें. कारोबारियों की जरूरतों को देखते हुए यात्रा आवश्यक है. दिमाग को एक्टिव रखने के लिए शारीरिक एक्टिविटी भी आवश्यक है, युवाओं को किसी न किसी शारीरिक एक्टिविटी में भाग लेना चाहिए. दिल में कोई बात है तो उसे परिवार में अपनों के साथ करना चाहिए ताकि आप चिंता मुक्त रहें अन्यथा चिंता पाले रहेंगे. सेहत के मामले में अपने हाथों का ख्याल रखें क्योंकि चोट लग सकती है, कहीं इधर-उधर हाथ को न फंसाएं. मेहमानों के आगमन की संभावना है, आतिथ्य सत्कार कीजिए.
कन्या- इस राशि के लोगों की नौकरी जब तक पक्की न हो जाए, उसका ढिंढोरा पीटने की जरूरत नहीं है. जनरल स्टोर का काम करते हैं तो समझिए आज आपके अच्छा मुनाफा कमाने के योग हैं. जो युवा किन्हीं परीक्षाओं को देने के बाद उसके रिजल्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, उन्हें शुभ समाचार प्राप्त होगा. घर के मुखिया को अपने बच्चों की संगत पर खास तौर पर ध्यान देना होगा. कभी-कभी अचानक बच्चों के बीच पहुंच जाएं. हड्डी में दर्द और चोट लगने की आशंका है, चलने फिरने और कहीं आने जाने में सावधानी बरतनी चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक सामान टूटने, खोने या चोरी होने की आशंका है इसलिए सावधानी के साथ इस्तेमाल करें, सुरक्षा करें.
ये भी पढें: 4 दिन बाद मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे सूर्य देव, इन लोगों की सैलरी में आएगा उछाल
तुला- तुला राशि के लोग अपने अधीनस्थों को अपशब्द न कहें, वह नाराज होकर कार्य में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं. कारोबारी अपने यहां सामान की वैराएटी पर भी ध्यान दें, वैराएटी में कमी के चलते ग्राहक लौट सकते हैं. युवा इंटरव्यू में सफल न हों तो निराश न हों बल्कि और भी मन लगाकर तैयारी करें, सफलता तो मिलेगी ही. घर को सुसज्जित करना चाहिए, डेकोरेशन और फर्नीचर खरीदने का सही समय यही है. बीमार चल रहे लोगों को अब बीमारी में आराम मिल सकता है. आराम मिलने के बाद भी लापरवाही न करें. पड़ोसी यदि मदद की उम्मीद लेकर आएं तो उन्हें निराश नहीं करना चाहिए.
वृश्चिक- इस राशि के लोग चालाक लोगों से दूर रहें, आपके बनाई प्रेजेंटेशन को वह अपने नाम से कंपनी को दिखा सकते हैं. बड़े स्टॉक की देख-रेख की जिम्मेदारी आपको स्वयं ही रखनी चाहिए. कभी कभी स्टॉक की अचानक जांच करनी चाहिए. युवा क्रोध पर संयम रखें और तीखा बोलने से बचें क्योंकि वाणी की कटुता ही आपका नुकसान कर सकती है. परिवार में सदस्यों के साथ प्रेमपूर्ण व्यवहार करने से सब ठीक हो जाएगा. प्रेम से वातावरण में अप्रत्याशित सुधार आएगा. जिन लोगों को स्टोन की प्रॉब्लम है, उन्हें सजग रहना चाहिए और उचित तरीके से इलाज कराना चाहिए. किसी सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने से पुराने मित्र और रिश्तेदारों से भेंट हो सकती है.
धनु- धनु राशि के लोगों को छुट्टी के दिन भी कार्यभार संभालना पड़ सकता है. ऑफिस में काम है तो करना ही होगा. इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री करने के लिए आज का दिन काफी अच्छा है. युवा सूर्यदेव की उपासना करें. गंभीर विषयों को पढ़ने की शुरुआत आज ही से कर दें इसमें विलंब करने का कोई औचित्य नहीं है. यदि किसी अपने का जन्मदिन है तो उन्हें बधाई देना कतई न भूलें. अपनों की बधाई मन को प्रसन्न करती है. ओवर ईटिंग करना सेहत के लिए ठीक नहीं होगा. आयुर्वेद कहता है जितनी भूख है उससे कम ही भोजन करें. बुजुर्ग लोगों के साथ समय व्यतीत करें, उनसे कुछ अपने मन की बातें करें और उनको उपहार देकर प्रसन्न करें.
ये भी पढें: स्वराशि मीन में देवगुरु बृहस्पति के गोचर से निकलेगी इन राशियों की लॉटरी, करें चेक
मकर- इस राशि के लोगों को कामों से समझौता नहीं करना चाहिए, हर कंडीशन में अपने कार्य पर मजबूती से टिके रहें. व्यापार से संबंधित उधार ले रखा हो तो समय से उसे चुकता करने का भी इंतजाम करें, तभी आपकी साख अच्छी बनेगी. गलती दोहराने पर वरिष्ठों के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है. गलतियों से सबक लेना चाहिए, बार-बार गलतियां नहीं करनी चाहिए. विवाह योग्य वर के लिए सुकन्या मिल सकती है, सब कुछ ठीक हो तो संबंध कर लेना चाहिए. स्वास्थ्य संबंधित छोटी-छोटी समस्या को गंभीरता से लेना होगा. लापरवाही करना ठीक नहीं होगा. लोगों की सेवा कर पुण्यों को बढ़ाते चलें और स्वभाव में विनम्रता बनाए रखें.
कुंभ- कुंभ राशि के जो लोग रिसर्च के कामों में लगे हैं उन्हें कोई बड़ी सफलता हाथ लगेगी जिससे वे प्रसन्न होंगे. प्लेसमेंट का बिजनेस करने वाले कानूनी दांव-पेंच को लेकर सजग रहें, कैंडिडेट से पहले ही सब लिखा-पढ़ी कर लें. छोटी-छोटी बातों को लेकर चिड़चिड़ापन ठीक नहीं है, युवा अपने स्वभाव में विनम्रता और मृदुलता लाने का प्रयास करें. परिवार से दूर रहने वाले अपनों से मिलने की योजना बनाएं. दो-चार दिन की छुट्टी लेकर मिलना चाहिए. वाहन की गति पर कंट्रोल रखना होगा, तेज गति के वाहनों में ही दुर्घटना की अधिक संभावना रहती है. सामाजिक क्षेत्र में सभी के साथ दिल खोलकर मिलें और परिचय करते हुए नए मित्र भी बनाएं.
मीन- इस राशि के लोग जिस कंपनी में काम करते हैं, वहां पर कंपनी की ओर से अच्छा इंसेंटिव मिलने के आसार हैं. टेलीकम्युनिकेशन का काम करने वाले व्यापारियों को लाभ होगा. उन्हें अपने व्यापार में स्टॉक देख लेना चाहिए. जीवन का महत्वपूर्ण फैसला जल्दबाजी में न लें, अच्छी तरह से विचार कर निर्णय करें. धैर्य रखें और सबकुछ जल्द ही ठीक होगा. आपके ससुराल पक्ष से कोई शुभ सूचना जल्द ही प्राप्त हो सकती है, शुभकामना देने के लिए आपको तैयार रहना है. गंभीर रोगों से पीड़ित लोग इलाज में कोई लापरवाही न करें और डॉक्टर के बताए निर्देशों का पालन करें. आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए लोन लेने का प्लान कतई न बनाएं. आपके पास जो धन है उसी आधार पर काम करें.