Laxmi Narayan and Budhaditya Rajyog: ज्योतिष गणना के अनुसार 10 मई यानी अक्षय तृतीया पर बुध ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य पहले से इस राशि में विराजमान है. सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग बनेगा. इसी दिन लक्ष्मी नारायण राजयोग का भी निर्माण होगा. अक्षय तृतीया पर इन दोनों राजयोग का संयोग 3 राशियों को सफलता और तरक्की दिलाएगा.
Trending Photos
Budhaditya and Laxmi Narayan Rajyog: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर एक ग्रह निश्चित काल के बाद अपनी राशि परिवर्तन करते हैं. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन से कई राजयोग का भी निर्माण होता है. ये राजयोग अपना प्रभाव सभी 12 राशियों पर डालते हैं, किसी के लिए शुभ होता है तो किसी के लिए अशुभ.
साथ-साथ बनेंगे लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य राजयोग
ज्योतिष गणना के अनुसार 10 मई यानी अक्षय तृतीया पर बुध ग्रह मेष राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य पहले से इस राशि में विराजमान है. सूर्य और बुध की युति से बुधादित्य राजयोग बनेगा. इसी दिन लक्ष्मी नारायण राजयोग का भी निर्माण होगा. अक्षय तृतीया पर इन दोनों राजयोग का संयोग 3 राशियों को सफलता और तरक्की दिलाएगा. साथ ही इन लोगों की धन-दौलत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. आइए जानते हैं इन 3 राशियों के बारे में.
मेष राशि
लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य राजयोग का निर्माण मेष राशि के जातकों के लिए फायदेमंद साबित होने वाला है. करियर में ग्रोथ देखने को मिलेगी. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो नई नौकरी आपको मिल सकती है. अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो वो भी आपको वापिस मिल सकता है. व्यापारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा जिससे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को कोई शुभ समाचार मिल सकती है. कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बनेंगे. प्रमोशन के साथ-साथ आपकी सैलरी भी बढ़ाई जा सकती है. ऑफिस में सीनियर्स का भरपूर सहयोग मिलेगा साथ ही नए संबंध भी बन सकते हैं जो भविष्य में आपके लिए मददगार रहेंगे. बिजनैस कर रहे लोगों के व्यापार में विस्तार हो सकता है. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. धन आएगा भी और बरकत भी बनी रहेगी.
यह भी पढ़ें: Masik Shivratri 2024: आज मासिक शिवरात्रि के मुहूर्त में कर लें छोटा सा काम, भोलेनाथ करेंगे कृपा, दूर होंगे कष्ट
सिंह राशि
लक्ष्मी नारायण और बुधादित्य राजयोग सिंह राशि के लोगों की धन की समस्याएं दूर होंगी. कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन रहेगा. निवेश के लिए समय अनुकूल रहेगा, भविष्य में अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. आय के नए सोर्स बनेंगे जिससे आर्थिक स्थिति में स्थिरता आएगी. खर्चों में कमी देखने को मिलेगी. आप कोई नया वाहन या संपत्ति खरीद सकते हैं. दांपत्य जीवन की परेशानियां दूर होंगी और जीवनसाथी का सपोर्ट मिलेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)