Career Astrology: ग्रह तय करते हैं किस क्षेत्र में बनेगा करियर; जानें कौन बनता है इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट या कंसल्टेंट
Advertisement
trendingNow12119856

Career Astrology: ग्रह तय करते हैं किस क्षेत्र में बनेगा करियर; जानें कौन बनता है इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट या कंसल्टेंट

Planets and Career: किसी भी व्यक्ति के करियर का निर्धारण माता-पिता की इच्छा, अच्छा स्कूल कॉलेज, या बढ़िया स्टडी रूम नहीं करता है बल्कि यह तो संतान की कुंडली में ग्रहों की स्थिति तय करती है.

Career Astrology: ग्रह तय करते हैं किस क्षेत्र में बनेगा करियर; जानें कौन बनता है इंजीनियर, डॉक्टर, चार्टर्ड एकाउंटेंट या कंसल्टेंट

Career Astrology: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी संतान बड़ी होकर बढ़िया करियर बनाए ताकि वह भी अपने बेटे बेटी के करियर पर गर्व कर सकें किंतु ऐसा कुछ लोगों के साथ ही हो पाता है. दरअसल, किसी भी व्यक्ति के करियर का निर्धारण माता-पिता की इच्छा, अच्छा स्कूल कॉलेज, या बढ़िया स्टडी रूम नहीं करता है बल्कि यह तो संतान की कुंडली में ग्रहों की स्थिति तय करती है. जन्म कुंडली के पंचम और नवम स्थान में जिस ग्रह का प्रभाव होता हैं, व्यक्ति को उसी के अनुरूप शिक्षा प्राप्त होती है. 

1. सूर्य: ग्रहों के राजा सूर्य प्रभावी होने पर व्यक्ति प्रशासन, राजनीति, दवा और रसायन के क्षेत्र में करियर बनाता है. 

 

2. चंद्र: यह ग्रह नौ सैन्य शिक्षा, समुद्र इंजीनियरिंग, मत्स्य पालन, शुगर टेक्नोलॉजी, संगीत, नर्सिंग, गृह विज्ञान, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी, खेती और मनोविज्ञान के क्षेत्र में भेज सकता है. 

 

3. गुरु: विधि, शिक्षा, धर्मशास्त्र, नीति शास्त्र, जीव विज्ञान, मानव शास्त्र और समाज विज्ञान के क्षेत्र में भेजने का कार्य गुरु ग्रह करता है. 

 

4. मंगल: मेटलर्जी और माइनिंग से जुड़े हुए सभी तरह के इंजीनियरिंग के क्षेत्र, सर्जरी, मैटेरियल साइंस, दवा और सैन्य विज्ञान की दिशा में मंगल ग्रह करियर बना सकता है. 

 

5. बुध: बुध ग्रह बुद्धि का कारक है, यह कॉमर्स, चार्टर्ड एकाउंटेंट, बैंकिंग, टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी. इकोनॉमिक्स, पत्रकारिता, मॉस कम्युनिकेशन, गणित और आर्किटेक्ट की फील्ड में भेजने का कार्य करता है. 

 

6. शनि: शनि ग्रह एग्रीकल्चर, मैकेनिकिल इंजीनियरिंग, ऑर्कियोलॉजी, इतिहास, वनस्पति शास्त्र और ज्योतिष के क्षेत्र में करियर बनाने का कार्य करता है, युवा इनमें से किसी क्षेत्र में करियर बनाने पर अधिक सफल होते देखे जाते हैं. 

 

7. राहु और केतु: राहु और केतु को ज्योतिष की भाषा में छाया ग्रह माना जाता है, यह दोनों ग्रह युवाओं को ज्योतिष, तंत्र, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, लेदर टेक्नोलॉजी, टॉक्सिक साइंस, कंप्यूटर और कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रानिक्स और कम्युनिकेशन की फील्ड में करियर बनाने का कार्य करते हैं. 

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Trending news