Indian Railways: कानपुर के बाद अब अजमेर... ट्रैक पर था सीमेंट ब्लॉक, ट्रेन डिरेल करने की एक और साजिश नाकाम
Advertisement
trendingNow12423282

Indian Railways: कानपुर के बाद अब अजमेर... ट्रैक पर था सीमेंट ब्लॉक, ट्रेन डिरेल करने की एक और साजिश नाकाम

Indian Railways News: क्या भारतीय रेलवे के खिलाफ साजिश रची जा रही है? कानपुर के बाद अजमेर में भी ट्रेन को बेपटरी करने की कोशिश हुई है.

Indian Railways: कानपुर के बाद अब अजमेर... ट्रैक पर था सीमेंट ब्लॉक, ट्रेन डिरेल करने की एक और साजिश नाकाम

Indian Railways: उत्तर प्रदेश के कानपुर के बाद राजस्थान के अजमेर में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश को नाकाम कर दिया गया है. अजमेर के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर सोमवार रात को सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच दो जगहों पर रेलवे ट्रैक पर लगभग एक क्विंटल वजनी सीमेंट ब्लॉक रखा गया था, ताकि ट्रेन को पटरी से उतारा जा सके. हालांकि, बड़ी दुर्घटना होने से बच गई. बताया जा रहा है कि ट्रेन, रेलवे ट्रैक पर रखे सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे निकल गई. राहत की बात यह रही कि ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई. ट्रेन फुलेरा से अहमदाबाद की ओर जा रही थी, तभी ब्लॉक के इंजन से टकराने की आवाज से ट्रेन चालक ने ट्रेन रोकी, तब पूरी घटना का पता चला.

एक किलोमीटर की दूरी पर रखे गए दो ब्लॉक

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन (डीएफसीसी) के कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस मामले में जांच में जुट गई है. रेलवे कर्मचारियों ने एफआईआर में बताया गया है कि 9 सितंबर की रात 10:36 बजे सूचना मिली कि किसी ने रेलवे ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रख दिया. रेलवे स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर पाया कि ब्लॉक टूट कर रेलवे लाइन से अलग गिरा हुआ है.

घटना स्थल से आगे एक किमी दूरी पर एक और ब्लॉक साइड में रखा गया था. इन दोनों अलग-अलग जगहों पर रखे ब्लॉकों की जांच की जा रही है. इसके बाद डीएफसीसी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन के बीच पेट्रोलिंग भी की.

इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई. इसके बाद आगे ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में जांच के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा.

यह भी पढें: रेलवे ट्रैक पर सिलेंडर, बारूद और माचिस... क्या कानपुर में थी गोधरा जैसी साजिश?

ऐसी घटनाओं में आतंक का एंगल!

इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर में रविवार रात करीब 8.30 बजे प्रयागराज से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के रेलवे ट्रैक पर रखे रखे गैस सिलेंडर से टकरा गई थी. हालांकि, बड़ा हादसा होते-होते बच गया था. मामले की जांच भी अभी चल रही है. कानपुर के बिल्हौर के पास कालिंदी एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश के पीछे जांच एजेंसियां आतंकी संगठन आईएस के खुरासान माड्यूल को लेकर जांच कर रही हैं. एजेंसियां इसे रेलवे पर लोन वुल्फ अटैक की कोशिश भी मान रही है.

कुछ दिनों पहले जांच एजेंसियों को इसको लेकर एक अलर्ट भी मिला था, जिसमें देश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और रेलवे को निशाना बनाए जाने की चेतावनी दी गई थी. कानपुर में बीते एक माह में रेलवे ट्रैक को क्षतिग्रस्त करके ट्रेन को बेपटरी करने की दो साजिश सामने आने के बाद खुरासान माड्यूल शक के दायरे में है. जांच एजेंसियां हाल ही के दिनो मे विदेश से बिल्हौर में आए लोगो की भी जांच कर रही है. (IANS इनपुट्स)

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news