Diwali Tone-Totke: कुछ टोटके अच्छे काम के लिए किए जाते हैं जबकि कुछ बुरे कामों के लिए. चौराहे पर रखी गुड़िया, कटा नींबू, मिठाई ला फिर घड़े जैसी चीज नजर आए तो तुरंत उससे बचकर निकल जाना चाहिए.
Trending Photos
Deepawali Negative Energy: अंधविश्वास और उनको मानने वालों की इस दुनिया में कमी नहीं है. कहते हैं कि दिवाली के मौके पर बुरी शक्तियां और भी ज्यादा ताकतवर हो जाती हैं. हालांकि इन अंधविश्वासों का धर्म से कोई वास्ता नहीं होता. अकसर सुना होगा कि चौराहे पर टोटके किए जाते हैं और उन पर लात मार देने से किसी तरह की मुसीबत आपके ऊपर आ जाती है.
कुछ टोटके अच्छे काम के लिए किए जाते हैं जबकि कुछ बुरे कामों के लिए. चौराहे पर रखी गुड़िया, कटा नींबू, मिठाई ला फिर घड़े जैसी चीज नजर आए तो तुरंत उससे बचकर निकल जाना चाहिए. इसमें खतरनाक स्तर का तंत्र इस्तेमाल होता है. ऐसी चीजें नकारात्मकता फैलाती हैं. ऐसे ही कई टोटके दिवाली के दिन होते हैं. लेकिन आसान उपायों को करने के बाद आप उससे निजात पा सकते हैं.
दिवाली के टोटकों से कैसे बचें?
अगर आपसे भूलवश किसी टोटके पर पैर लग गया है या आपने उसे लांघ दिया है तो हनुमान जी के मंदिर में हाथ पैर धोकर जाइए. वहां धूपबत्ती लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें और उनको गुड़ अर्पित करें. इसके बाद शनिवार और मंगलवार को घी का दीया जलाकर पूजन करें. इस उपाय से आप पर आने वाला संकट टल जाएगा.
अगला उपाय किसी एक्सपर्ट की सलाह लेकर करें. गाय के गोबर का कंडा लें, उसमें पानी और लकड़ी की राख मिलकर लड्डू बना लें. इनके बीच में सिक्के डाल दें और फिर काजल की 7 बिंदिया और कुमकुम लगा दें. इसके बाद जिस व्यक्ति ने टोटके को छुआ है उसके ऊपर से 7 बार उतारकर किसी चौराहे पर रख दें. ऐसा करने के बाद ना तो पीछे मुड़कर देखें और ना ही किसी से बात करें.
ये हैं कुछ ज्योतिषीय उपाय
सबसे पहले तो चौराहे पर तंत्र क्रिया, पूजा की सामग्री, खाने की चीजें, नींबू मिर्च जैसा दिखे तो तुरंत साइड हो जाएं. कहा जाता है कि जो व्यक्ति इसे लांघ देता है, उसके ऊपर नकारात्मक ऊर्जा आ जाती है.
अगर आपने कोई नकारात्मक वस्तु लांघ दी है तो घर में एंट्री नहीं करें. घर के बाहर ही अपने ऊपर पानी डाल लें, जिससे कपड़े समेत पूरा शरीर भीग जाए. ऐसा करने से नेगेटिविटी काफी कम हो जाती है. इसके बाद घर में घुसें और एक मुट्ठी राई या फिर सरसों लेकर अपने सिर के ऊपर से एंटीक्लॉक वाइज घुमाकर किसी मंदिर में बने हवन कुंड में डाल आएं. इसके बाद फिर घर आकर नहा लें. इससे बुरी शक्तियों का प्रभाव कम हो जाएगा.