Hindu Nav Varsh 2024 Rashifal: वैदिक पंचांग के अनुसार 9 अप्रैल से हिन्दू नव वर्ष संवत 2081 की शुरुआत हो रही है. ज्योतिष शास्त्र के लिए ये काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.
Trending Photos
Hindu Nav Varsh 2024: वैसे को नए साल की शुरुआत 1 जनवरी से हो चुकी है लेकिन हिन्दू नववर्ष की शुरुआत अभी नहीं हुई है. वैदिक पंचांग के अनुसार 9 अप्रैल से हिन्दू नव वर्ष संवत 2081 की शुरुआत हो रही है. ज्योतिष शास्त्र के लिए ये काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है. ज्योतिष गणना के अनुसार करीब 30 साल बाद नव वर्ष पर शुभ राजयोग बनने जा रहे हैं. 9 अप्रैल को अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और राजयोग शश का निर्माण होने जा रहा है. इससे 12 में से 3 राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है. आइए जानते हैं इन 3 राशियों के बारे में.
1. मेष राशि
हिन्दू नववर्ष मेष राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस समय आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नए सोर्स बन सकते हैं जिससे आय बढ़ेगी. अगर आप कुछ नया व्यापार कार्य शुरू करने की सोच रहे हैं तो ये समय अच्छा रहने वाला है. नौकरी कर रहे लोगों का प्रमोशन किया जा सकता है. अधिकारियों से काम की प्रशंसा मिल सकती है. बॉस आपसे प्रसन्न रहेंगे.
2. वृष राशि
वृष राशि के लोगों के लिए हिन्दू नववर्ष काफी शुभ रहेगा. करियर के मामले में ये साल सफल रहेगा. कारोबारियों को नई डील्स मिलती रहेंगी. नौकरी कर रहे लोगों के लिए भी समय अच्छा है. प्रमोशन हो सकता है. धनलाभ के योग बनते रहेंगे जिससे आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, किसी भी बीमारी को गंभीरता से लें और डॉक्टर के पास जरूर जाएं.
यह भी पढ़ें: होलाष्टक में भूलकर भी न करें ये काम, अच्छे नहीं होंगे परिणाम
3. मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए हिन्दू नववर्ष नए अवसर लेकर आएगा. समाज में मान सम्मान बढ़ेगा. पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. निवेश करने के लिए ये समय अच्छा है. नौकरी कर रहे लोगों की सैलरी बढ़ सकती है. नए लोगों से कनेक्शन बनेंगे. इस समय आप नए वाहन या फिर संपत्ति के मालिक बन सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)