रोज आतिशबाजी करेंगे ये लोग, दिवाली से 10 दिन पहले ही मंगल देंगे बेशुमार पैसा-खुशी!
Advertisement
trendingNow12458843

रोज आतिशबाजी करेंगे ये लोग, दिवाली से 10 दिन पहले ही मंगल देंगे बेशुमार पैसा-खुशी!

Mangal Gochar 2024: भूमि पुत्र मंगल गोचर करके कर्क राशि में प्रवेश करने वाले हैं. दिवाली से पहले मंगल का राशि परिवर्तन 3 लोगों की जिंदगी में गजब के सकारात्‍मक परिवर्तन लाएगा. 

रोज आतिशबाजी करेंगे ये लोग, दिवाली से 10 दिन पहले ही मंगल देंगे बेशुमार पैसा-खुशी!

Mars Transit 2024 Positive Effect on Rashi: ग्रहों के सेनापति मंगल आत्मविश्वास, साहस, शौर्य, पराक्रम, ऊर्जा, भाई, भूमि, विवाह के कारक हैं. जब भी मंगल गोचर करते हैं, इन सभी पहलुओं पर असर डालते हैं. मंगल अक्‍टूबर महीने में दिवाली से पहले गोचर कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें: 10 गुना लाभ देगा दशहरा! 3 राशि वालों की ऐसे पलटेगी किस्‍मत, खुद को नहीं होगा यकीन

दिवाली से पहले मनेगी दिवाली 

दिवाली से पहले 20 अक्‍टूबर 2024 को मंगल गोचर करके कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल का चंद्रमा की राशि कर्क में प्रवेश सभी 12 राशि वालों के जीवन पर बड़ा असर डालेगा. जानिए किन 3 राशि वालों के लिए मंगल गोचर अपार सुख, संपत्ति दिलाएगा. 

यह भी पढ़ें: कौन थे साईं बाबा, क्‍या था उनका धर्म और अब क्‍यों मंदिरों से हटाई जा रहीं उनकी मूर्तियां? जानें सारे जवाब

वृषभ राशि : मंगल का गोचर वृषभ राशि वालों को बहुत लाभ देगा. इन जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. अपार पैसा मिलेगा. करियर में अप्रत्‍याशित कामयाबी मिलेगी. नई जॉब जॉइन कर सकते हैं. लंबी दूरी की यात्राएं करेंगे, जो सफल होंगी. कारोबारी भी त्‍योहारी सीजन में जमकर कमाएंगे. 

कर्क राशि : कर्क राशि में ही मंगल प्रवेश करेंगे और खूब लाभ देंगे. करियर में नए अवसर मिलेंगे. पदोन्नति के साथ-साथ वेतन में वृद्धि हो सकती है. व्यापार भी खूब चलेगा. दिन-रात नोट छापेंगे. बचत करने में भी सफल रहेंगे. पार्टनर के सामने अपनी भावनाओं का इजहार कर सकते हैं. 

य‍ह भी पढ़ें: लाइफ में पैसे और खुशियों की एंट्री कराएंगे ये 7 दिन, पढ़ें 12 राशियों का साप्‍ताहिक राशिफल

तुला राशि : तुला राशि वालों को मंगल का राशि परिवर्तन कई लिहाज से लाभ देगा. पैतृक संपत्ति से लाभ होगा. बड़ा मसला हल होगा. लंबी यात्रा पर जाएंगे जो आपको तरोताजा कर देगी. लव पार्टनर से अच्‍छी बनेगी. शादी तय हो सकती है. सेहत बेहतर होगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news