Budh Gochar 2024 June : बुध इस समय मिथुन राशि में हैं और 29 जून 2024 तक इसी राशि में रहेंगे. बुध का अपनी ही राशि मिथुन में रहना 4 राशि वालों के लिए बड़े नुकसान के योग बना रहा है.
Trending Photos
Mercury Transit 2024: ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध का गोचर मिथुन राशि में हो गया है. बुध आने वाले 29 जून 2024 तक मिथुन राशि में ही रहेंगे. इसके बाद बुध गोचर करके कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे. बुध का मिथुन राशि में संचरण का सभी राशियों पर असर होगा. वहीं 4 राशि वालों के लिए यह समय बहुत अशुभ फल देगा. इन लोगों के लिए 29 जून तक का समय बहुत मुश्किल साबित हो सकता है. इन लोगों को धन हानि हो सकती है, दुश्मन परेशान कर सकते हैं, बीमारी या दुर्घटना की भी आशंका है. आइए जानते हैं कि बुध गोचर किन राशियों के लिए अशुभ साबित हो सकता है.
बुध गोचर करेगा इन राशि वालों को तंग
कर्क: कर्क राशि वालों को 29 जून तक का समय मुश्किल भरा साबित हो सकता है. धन हानि हो सकती है जिससे आपको पैसों की तंगी महसूस होगी. खर्च भी ज्यादा होगा. कुछ जातकों को कर्ज या उधार मांगने की नौबत आ सकती है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए बेहतर है कि देखभाल कर खर्च करें. विवाद या बहस से भी बचें.
वृश्चिक: आपके पास पैसा आएगा लेकिन आप उससे संतुष्ट नहीं होंगे. ऐसी स्थिति में गलती से भी अनैतिक कार्य के जरिए पैसे कमाने की ना सोचें. गलत तरीके से कमाया धन बड़ा नुकसान करवा सकते हैं. कोई भी नियम ना तोड़ें ना ही गलत काम करें. कोई सहकर्मी आपको ईर्ष्यावश नुकसान पहुंचा सकता है. मैरिड लाइफ में उतार-चढ़ाव रहेंगे.
मकर: बुध का राशि परिवर्तन मकर राशि वालों के जीवन में कई चुनौतियां ला सकता है. सबसे ज्यादा समस्या आपके स्वभाव को लेकर हो सकती है. बेवजह का गुस्सा, आक्रामकता आपके रिश्ते भी बिगाड़ेंगे और करियर में भी समस्या दे सकते हैं. अपनी वाणी पर काबू रखें, साथ ही धैर्य रखें. विवादों से बचकर रहें.
मीन : यह समय आपसे गलत फैसले करवा सकता है. इसलिए इस दौरान बड़े फैसले लेने से बचें. जॉब - बिजनेस में बदलाव करने के लिए यह समय अच्छा नहीं है. थोड़ा इंतजार करें. लव पार्टनर पर शक ना करें, बेहतर है कि मसले बातचीत से सुलझाएं. तनाव रहेगा. इस दौरान कर्ज या उधार ना लें. यह लंबे समय तक चलेगा और आपकी छवि भी खराब करेगा.
(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)