Rahu Gochar 2024: क्रूर और मायावी ग्रह राहु हमेशा वक्री चाल चलते हैं. साथ ही शनि के बाद सबसे धीमी चाल चलने वाले ग्रह हैं. राहु मई 2025 तक मीन राशि में रहेंगे और 3 राशि वालों के वारे-न्यारे कर देंगे.
Trending Photos
Rahu Transit 2024: राहु की स्थिति मजबूत हो तो जातक राजनीति में खूब नाम कमाता है. वह ऊंचा पद, प्रतिष्ठा और वैभव पात है. वहीं राहु की नकारात्मक स्थिति व्यक्ति का जीवन तबाह कर देती है. उसे बुरी संगत, नशे और अनैतिक कार्यों में ढंकेल देती है. इसके अलावा उसे हर काम में हानि या रुकावटें देती है. डेढ़ साल में राशि परिवर्तन करने वाले राहु ग्रह इस समय मीन राशि में हैं और अगले एक साल तक मीन में ही संचरण करेंगे. राहु और केतु ग्रह हमेशा उल्टी चाल चलते हैं और एकसाथ राशि बदलते हैं. राहु ने 30 अक्टूबर 2023 को मेष राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश किया था. अब राहु मीन राशि में 18 मई 2025 को शाम 4 बजकर 30 मिनट तक रहेंगे. इसके बाद कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान राहु 3 राशि वालों को बहुत लाभ देंगे और उनके वारे-न्यारे कर देंगे. आइए जानते हैं कि मई 2025 यानी कि अगले साल तक किन लोगों पर राहु मेहरबान रहने वाले हैं.
राहु का राशियों पर शुभ प्रभाव
वृषभ राशि: राहु वृषभ राशि वालों को विशेष लाभ देंगे. इन लोगों को अपार धन-संपदा देंगे. इन लोगों को ऐसे अप्रत्याशित स्रोतों से धन लाभ हो सकता है, जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी. लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे. यूं कहें कि आपकी बड़ी इच्छाएं पूरी होंगी. दिनों-दिन आपके जीवन में खुशहाली बढ़ेगी. नए घर, गाड़ी का सुख मिलेगा. निवेश से लाभ होगा. आपको लंबी यात्राओं से लाभ होगा. करियर में उछाल आएगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वालों को राहु शुभ फल देंगे. आपको भाग्य का साथ मिलेगा. कामों में सफलता मिलेगी. करियर में उन्नति मिलेगी. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. इनकम बढ़ेगी. खर्च बढ़ेंगे लेकिन आपको इससे समस्या नहीं होगी. पदोन्नति, सैलरी में बढ़ोतरी, नई नौकरी मिलने के प्रबल योग बनेंगे. आपको सम्मान मिलेगा. कुल मिलाकर अगला एक साल आपके लिए अच्छा और लाभकारी नतीजे देगा.
वृश्चिक राशि: राहु का अगले एक साल तक मीन राशि में रहना वृश्चिक राशि के जातकों को भी लाभ देगा. आपको किसी अहम काम में सफलता मिल सकती है. आय के नए स्त्रोत बनेंगे. अचानक धन लाभ होगा, जिससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा. शेयर मार्केट या जोखिम भरा निवेश लाभ दे सकता है. आपकी एकाग्रता बढ़ेगी, जिससे आप अपने काम बेहतर तरीके से कर पाएंगे. सेहत का ख्याल रखेंगे तो यह समय खुशहाली से बीतेगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)