Purva Bhadrapada Nakshatra: शनिदेव ने 6 अप्रैल को नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में गोचर किया है. इसके बाद 3 अक्टूबर 2024 तक इसी नक्षत्र में रहेंगे. इस नक्षत्र में रहकर शनिदेव 3 राशियों को खूब सफलता दिलाएंगे. शनिदेव की कृपा से कार्यों पूरे होंगे
Trending Photos
Shani Nakshatra Parivartan 2024: हिन्दू धर्म में शनिदेव को कर्मफलदाता कहा जाता है. शनिदेव व्यक्ति को कर्मों का फल देते हैं. जिन लोगों पर शनिदेव मेहरबान रहते हैं उनको खूब सफलता मिलती है और आर्थिक समस्याएं भी खत्म हो जाती हैं. ज्योतिष गणना के अनुसार शनि देव ढाई वर्षों बाद राशि बदलते हैं. इसके अलावा शनि का नक्षत्र परिवर्तन सभी राशियों के जातकों पर पड़ता है.
शनिदेव का नक्षत्र परिवर्तन
शनिदेव ने 6 अप्रैल को नक्षत्र पूर्वाभाद्रपद में गोचर किया है. इसके बाद 3 अक्टूबर 2024 तक इसी नक्षत्र में रहेंगे. इस नक्षत्र में रहकर शनिदेव 3 राशियों को खूब सफलता दिलाएंगे. शनिदेव की कृपा से कार्यों पूरे होंगे और खूब धन-संपदा आएगी. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.
1. वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी. कोई कार्य अधूरे रह गए थे तो उसमें सफलता हासिल होगी. कार्यों में भाग्य का पूर्ण साथ मिलेगा. सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी. नौकरी कर रहे लोगों के काम की तारीफ हो सकती है. अच्छे काम को देखते हुए प्रमोशन भी हो सकता है. शनिदेव की कृपा से आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा और बैंक बेंलेस की स्थिति भी सही रहेगी. समाज में मान-सम्मान मिलेगा.
2. कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों पर शनिदेव की कृपा बनी रहेगी. अगर कोई कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामला चल रहा है तो वो खत्म होगा. परिवार में अगर किसी से वाद-विवाद चल रहा है तो वो खत्म हो सकता है. कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बनेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी. नौकरी कर रहे लोगों की पद बढ़ाई जा सकती है. व्यापारियों के व्यापार का विस्तार हो सकता है. जो विद्यार्थी विदेश जा कर पढ़ाई करने की सोच रहे हैं उन्हें सफलता हासिल हो सकती है.
यह भी पढ़ें: Budh Uday 2024: 19 अप्रैल को मीन राशि में बुध होंगे उदय, इन 5 राशियों के जीवन में आएगा भूचाल , बढ़ेंगी मुसीबतें
3. सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए शनिदेव का नक्षत्र गोचर अपार सफलता दिलाएगा. पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे और शादीशुदा लोगों के जीवन में आ रही समस्याएं दूर होंगी. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. जिन लोगों की शादी नहीं हुई है उन लोगों को रिश्ते आ सकते हैं. निवेश करने पर अच्छा रिजल्ट मिलेगा. आय के नए सोर्स बनेंगे जिससे आर्थिक स्थिति अच्छी बनी रहेगी.