Trending Photos
Shukra Gochar Effect 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का अपना अलग महत्व बताया गया है. धन-वैभव के दाता शुक्र अपने निश्चित समय पर गोचर करने जा रहे हैं. बता दें कि 12 जून को शुक्र वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इस दौरान शुक्र के राशि परिवर्तन का प्रभाव सभी राशि वालों के जीवन पर देखने को मिलेगा.
Aaj Ka Rashifal: मंगलवार के दिन इन राशिों पर रहेगी बजरंगबली की विशेष कृपा, पढ़ें आज का राशिफल
हिंदू शास्त्रों के अनुसार शुक्र ग्रह 12 जून बुधवार को शाम 6 बजकर 37 मिनट पर मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे और 7 जुलाई तक इस राशि में विराजमान रहने वाले हैं. इस दौरान शुक्र के मिथुन राशि में जाने से कई राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. ऐसे में कई राशि वालों को संभलकर रहने की जरूरत है. जानें इस दौरान किन राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि वालों के लिए शुक्र का गोचर लाभकारी सिद्ध होने वाला है. बता दें कि मेष राशि के तीसरे भाव में शुक्र गोचर कर रहे हैं. ऐसे में इस राशि वालों को लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. परिवार का साथ मिलेगा. लव लाइफ भी इस समय अच्छी रहने वाली है. पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने में कामयाब होंगे. धन कमाने में सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और भविष्य में बचत के लिए कामयाब हो पाएंगे.
मिथुन राशि
बता दें कि 12 जून को शुक्र इसी राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में इन राशि वालों के लिए ये समय बेहद अनुकूल रहने वाला है. इस राशि के शुक्र दसवें भाव के स्वामी हैं. ऐसे में इन राशि वालों को नौकरी, बिजनेस आदि में खूब लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपके काम से अधिकारी प्रसन्न होंगे. मेहनत का फल मिलेगा. आपके काम से लोग प्रन्न होंगे. इतना ही नहीं, अपने लक्ष्य को पाने में कामयाब हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताएंगे. बिजनेस में खूब लाभ मिलेगा.
धनु राशि
बता दें कि इस राशि के छठे और ग्याहरवें भाव के स्वामी शुक्र देव हैं और मिथुन में प्रवेश करने के बाद इस राशि के सातवें भाव में रहेंगे. ऐसे में इस राशि वालों को अपार धन-संपदा की प्राप्ति होगी. लंबे समय से रुके हुए काम पूरे होंगे. परिवार के साथ अच्छा समय बिता पाएंगे. व्यापार में भी खूब लाभ मिलेगा. समाज में मान-सम्मान की बढ़ोतरी होगी. जीवनसाथी के साथ धन अर्जित करने में कामयाब होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)