Trending Photos
Money Tips: हर व्यक्ति है कि उसके पास पैसों की कमी न हो और घर में खुशहाली बनी रहे. इसके लिए वे कड़ी महनेत भी करता है लेकिन कई बार ऐसी परिस्थिति बन जाती है कि चाहकर भी व्यक्ति के पास पैसे नहीं टिकते. किसी न कोई परेशानी आ जाती है और सेंविंग भी खत्म होने लगती है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय बहुत कारगर माने जाते हैं. माता लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है कहते हैं उनका स्वभाव बहुत चंचल होता है और वे एक जगह कभी नहीं टिकती.
ऐसे में लक्ष्मी माता को प्रसन्न के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं. ये उपाय करने से व्यक्ति को धन से जुड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा और लक्ष्मी मां की कृपा भी व्यक्ति पर बनी रहेगी. यहां सिंदूर से जुडें कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें आप भी अपना सकते हैं.
Astro Puja Tips: हे राम! पूजा करते समय यह हो गया है ये अपशकुन, जानें कारण और निवारण
शास्त्रों के अनुसार माता लक्ष्मी को लाल रंग बहुत प्रिय होता है. ऐसे में माता की पूजा में लाल रंग का फूल और लाल सिंदूर को उपयोग जरूर करें ऐसा करने में उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जो व्यक्ति धन से जुड़ी समस्या से गुजर रहा है. उसे सुबह स्नान आदि से निवृत होकर तुलसी में जल देना चाहिए और विधि-विधान से पूजा कर तुलसी माता को लाल सिंदूर चढ़ाना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है और खुशहाली आती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित है ऐसे में किसी भी शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा में लाल चूनर और लाल सिंदर अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है साथ ही घर में धऩ की कमी नहीं होती.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी दिन माता लक्ष्मी की पूजा में एकाक्षी नारियल अर्पित करें. ऐसा करने से माता लक्ष्मी बहुत जल्द प्रसन्न होती है और भक्तों के कष्ट हर लेती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)