Vastu For Bathroom and Toilet: वास्तु दोष जीवन पर बुरा असर डालते हैं. बाथरूम के वास्तु दोष तो करियर ग्रोथ रोक देते हैं, रिश्ते तबाह कर देते हैं. जातक की आर्थिक उन्नति नहीं होने देते हैं.
Trending Photos
Bathroom Vastu Dosh Remedies: वास्तु शास्त्र में घर के हर हिस्से के लिए नियम बताए गए हैं, यदि इनका पालन ना हो तो बहुत नुकसान होता है. करियर में कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता ना मिलने, हमेशा आर्थिक तंगी रहना, उन्नति ना मिलना भी वास्तु दोष का लक्षण है. आज हम बाथरूम के वास्तु दोष और उनके उपायों के बारे में जानते हैं. क्योंकि बाथरूम के वास्तु दोष घर के लोगों की तरक्की में बाधा डालते हैं, उन्हें आर्थिक, शारीरिक और मानसिक समस्याएं देते हैं.
टॉयलेट-बाथरुम वास्तु
- बाथरूम-टॉयलेट कभी भी दक्षिण, दक्षिण-पूर्व या फिर दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर नहीं बनवाना चाहिए. ऐसा बाथरूम घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम को घर में उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए.
यह भी पढ़ें : अमीर लोग घर की उत्तर दिशा में रखते हैं ये चीजें, हमेशा बढ़ाती रहती हैं तिजोरी में धन- बाथरूम गलती से भी किचन के सामने या किचन के बाजू में ना बनवाएं. ऐसा बाथरूम हो तो बीमारियां घर में डेरा जमा लेती हैं. घर में कोई ना कोई बीमारी बनी ही रहती है.
- बाथरूम में पीला, नारंगी रंग ना करवाएं. वास्तु के अनुसार बाथरूम में नीले रंग का पेंट कराना या टाइल्स लगवाना शुभ होता है. बेहतर होगा कि बाल्टी और मग का रंग भी नीला ही रखें.
- बाथरूम की बाल्टी कभी भी खाली ना रहने दें. इसे हमेशा भरकर रखें. वरना घर में कभी पैसा नहीं टिकेगा.
ये भी पढ़ें: सिर्फ एक रात के लिए दुल्हन बनते हैं किन्नर, पर दूल्हा कौन बनता है?
- बाथरूम-टॉयलेट के किसी भी नल या बेसिन से पानी लीक ना हो इस बात का विशेष ध्यान रखें. यह आर्थिक हानि की बड़ी वजह बनता है. ऐसे घर के लोग कितनी भी मेहनत करें वे हमेशा आर्थिक तंगी का ही शिकार रहते हैं.
- बाथरूम में शीशा दरवाजे के सामने ना लगवाएं. इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है. बाथरूम में शीशा हमेशा पूर्व या फिर उत्तर दिशा में होना चाहिए. ना ही गोलाकार और ना अंडाकार शीशा लगाएं.
- बाथरूम का दरवाजा बंद रखें यदि अटैच्ड बाथरूम हो तो गलती से भी दरवाजा खुला ना रखें. यह आर्थिक संकट और करियर में रुकावट का कारण बनता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)