Trending Photos
Buddha Statue Right Place: गौतम बुद्ध की मूर्ति आंतरिक शांति, आत्मज्ञान और सद्भावना का प्रतीक मानी जाती है. वास्तु जानकारों का कहना है कि अगर आप आंतरिक शांति या फिर आत्मज्ञान चाहते हैं कि बुद्ध की प्रतिमा को घर की सही दिशा में रख लें. साथ ही, घर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है.वास्तु शास्त्र में ऐसी बहुत-सी चीजें बताई गई हैं, जिन्हें घर में सही दिशा में रखने से सकारात्मकता का विकास होता है. और व्यक्ति को मानसिक शांति मिलती है.
वास्तु जानकारों का कहना है कि बुद्धि की मूर्ति न सिर्फ घर की शोभा बढ़ाती है बल्कि यह शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है. तो आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार किस तरह की मूर्ति घर में रखना उचित रहता है. साथ ही इसे रखने की सही दिशा.
ये भी पढ़ें- Guru Gochar 2022: इन 3 राशि वालों पर एक साल तक जमकर मेहरबान रहेंगे 'गुरु', देंगे छप्पर फाड़ पैसा!
वास्तु के अनुसार बुद्ध की ध्यान मुद्रा वाली प्रतिमा को घर में रखना फायदेमंद रहता है. इसमें बुद्ध की दोनों हथेलियां गोद में, आंखें बंद और पैर कमलासन में होते हैं, इस तरह की मूर्ति घर में शांति प्रदान करती है. बुद्ध की प्रतिमा को ध्यान कक्ष में उत्तर-पूर्व दिशा में रखना लाभदायक होता है. वहीं, घर के बगीचे की उत्तर-पूर्व दिशा में
ध्यान बुद्ध प्रतिमा को प्रार्थना कक्ष में उत्तर-पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है। इसके अलावा आप ध्यान बुद्ध प्रतिमा को उत्तर-पूर्व दिशा में घर के बगीचे या ऐसी जगह पर भी रखें जहां आप ध्यान करते हैं. इसे घर में रखने से व्यक्ति के अंदर शांति का संचार होता है
वास्तु अनुसार प्रतिमा में आशीर्वाद देने के लिए उठाया हुआ हाथ व्यक्ति के पास की नकारात्मकता को दूर करता है. साथ ही, घर के वास्तु दोष दूर करने केलिए भी बुद्ध की ये प्रतिमा रखना शुभ माना गया है.
ये भी पढ़ें- Name Astrology: पति को बेइंतहां प्यार करती हैं ये लड़कियां, नाम के पहले अक्षर से करें इनकी पहचान!
परिवार के स्दस्यों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए घर में मेडिसिन बुद्ध प्रतिमा रखी जाती है. इसमें बुद्ध का दायां हाथ नीचे की ओर होता है, जिसकी उंगलियां जमीन पर फैली हुई होती हैं. वहीं, बाएं हाथ में जड़ी-बूटियों का एक कटोरा होता है. इस मूर्ति को घर के लिविंग रूप में रखने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में वृद्धि होती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)