Festival in August: डायरी निकालकर कर लें नोट, सावन के बाकी बचे दिनों में पड़ेंगे ये खास व्रत-त्योहार
Advertisement
trendingNow11798436

Festival in August: डायरी निकालकर कर लें नोट, सावन के बाकी बचे दिनों में पड़ेंगे ये खास व्रत-त्योहार

Sawan Festival 2023: 16 अगस्त को अमावस्या के साथ ही पुरुषोत्तम मास का समापन हो जाएगा और 17 अगस्त से शुद्ध श्रावण मास का शुक्ल पक्ष शुरू हो जाएगा. इस माह में हरियाली तीज, नागपंचमी और भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन के जैसे प्रमुख त्योहार आएंगे.

सावन के व्रत-त्योहार

Sawan Month 2023: भगवान भोलेशंकर का पवित्र श्रावण मास चल रहा है. श्रावण में ही पुरुषोत्तम मास भी होने के कारण इस बार का सावन मास 58 दिनों का हो गया है. 16 अगस्त, बुधवार को अमावस्या के साथ ही पुरुषोत्तम मास का समापन हो जाएगा और 17 अगस्त, गुरुवार से शुद्ध श्रावण मास का शुक्ल पक्ष शुरु हो जाएगा. इस मास में शिव भक्तों को सावन के चार सोमवार मिलेंगे. वैसे तो पूरा सावन माह ही शिवजी को समर्पित है, किंतु सावन माह में सोमवार, प्रदोष और शिवरात्रि के दिनों का महत्व कुछ अधिक ही बढ़ जाता है. 

जो शिव भक्त किन्हीं कारणों से अभी तक सावन में शिवजी की आराधना नहीं कर पाए हैं, उनके लिए अभी भी मौका है. 19 अगस्त, शनिवार को कन्याओं और महिलाओं का प्रिय पर्व हरियाली तीज होगा, जिसमें झूला झूलने की परम्परा सदियों पुरानी है. इसके बाद 21 अगस्त, सोमवार को सावन का सातवां सोमवार होने के साथ ही नाग पंचमी का त्योहार होगा, जिस दिन नाग के दर्शन और उसकी पूजा का विधान है. सावन माह का अंतिम त्योहार भाई-बहन के पवित्र और अटूट बंधन के प्रतीक रक्षाबंधन के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का वचन लेती हैं. 

व्रत-त्योहार की लिस्ट

04  अगस्त, शुक्रवार - पुरुषोत्तम मास चतुर्थी

07 अगस्त, सोमवार - सावन का पांचवां सोमवार

12 अगस्त, शनिवार - पुरुषोत्तमी एकादशी व्रत

13 अगस्त, रविवार - प्रदोष व्रत

14 अगस्त, सोमवार - सावन का छठवां सोमवार, मासिक शिवरात्रि 

15 अगस्त, मंगलवार - पितृकार्य अमावस्या 

16 अगस्त, बुधवार - देवकार्य अमावस्या

17 अगस्त, गुरुवार - शुद्ध सावन शुक्लपक्ष

19 अगस्त,  शनिवार - हरियाली झूला तीज

20 अगस्त, रविवार - वरद विनायक दूर्वा चतुर्थी 

21 अगस्त, सोमवार - सावन का सातवां सोमवार, नागपंचमी

27 अगस्त, रविवार - पवित्रा एकादशी

28 अगस्त, सोमवार - सावन का आठवां और अंतिम सोमवार, सोम प्रदोष व्रत

29 अगस्त, मंगलवार - कोकिला व्रत पूर्णता

30 अगस्त, बुधवार - रक्षाबंधन

31 अगस्त, गुरुवार - स्नान दान की श्रावणी पूर्णिमा

Mulank: इस मूलांक वाले जातकों का होता है दयालु स्वभाव, हर अन्याय पर आता है क्रोध
Monthly Horoscope: 4 दिन बाद इन लोगों के लिए शुरू होगा अनुकूल समय, प्रमोशन का मिल सकता है लाभ

 

Trending news