Tuesday Tips: मंगलवार को भूल से भी न करें ये 5 काम वरना बजरंगबली हो जाएंगे नाराज
Advertisement
trendingNow1866547

Tuesday Tips: मंगलवार को भूल से भी न करें ये 5 काम वरना बजरंगबली हो जाएंगे नाराज

मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन होता है और इस दिन उनकी पूजा करने से वे प्रसन्न भी होते हैं. लेकिन मंगलवार के दिन जाने-अनजाने में आपके द्वारा किए गए ऐसे कई काम हैं जिसका जीवन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए मंगलवार के दिन क्या-क्या नहीं करना चाहिए, यह जानना जरूरी है.

मंगलवार के दिन क्या न करें

नई दिल्ली: जिस तरह भगवान गणेश (Lord Ganesh) विघ्नहर्ता हैं और वे अपने भक्तों के सारे विघ्नों और परेशानियों को दूर करते हैं, ठीक उसी तरह पवनपुत्र हनुमान जी (Lord Hanuman) को संकटमोचन इसीलिए कहा जाता है क्योंकि वे अपने भक्तों को हर समस्या और संकट से बचा लेते हैं. धर्म शास्त्रों के साथ ही ज्योतिष शास्त्र (Jyotish) में भी मंगलवार का दिन हनुमान जी का दिन बताया गया है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं, भक्तों पर अपनी विशेष कृपा दृष्टि रखते हैं और श्रद्धालु को सभी तरह के दोष और परेशानियों से छुटकारा मिलता है. हनुमान जी जिन्हें बजरंगबली (Bajrangbali) भी कहा जाता है को प्रसन्न करने के लिए कोई मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करता है तो कोई सुंदरकांड पढ़ता है तो कोई व्रत-उपवास रखता है. इस दिन हनुमान मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है.

  1. मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से वे होते हैं प्रसन्न
  2. मंगलवार के दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम
  3. मंगल दोष बढ़ता है और जीवन में परेशानियां आ सकती हैं

मंगलवार को क्या-क्या न करें

ज्योतिष विशेषज्ञों की मानें तो कुछ ऐसे काम हैं जिन्हें हमें भूलकर भी मंगलवार (Tuesday) को नहीं करना चाहिए, वरना ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं (Money Problem) के साथ ही कई तरह की दूसरी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.   

ये भी पढ़ें- मंगलवार को ही क्यों होती है हनुमान जी की पूजा, जानें कारण और महत्व

1. मंगलवार को पैसों का लेन-देन अशुभ माना जाता है. इसलिए मंगलवार के दिन न तो किसी को उधार पैसे दें और ना ही किसी से उधार पैसे लें. ऐसा माना जाता है कि मंगलवार के दिन लिया गया कर्ज वापस चुकाना मुश्किल हो जाता है और जिसने पैसे उधार दिए हों उसका भी धन वापस मिलना कठिन होता है.

2. मंगलवार के दिन जहां तक संभव हो सात्विक भोजन ही करना चाहिए. अगर आप मंगलवार का व्रत रख रहे हैं तो नमक न खाएं. अगर व्रत न भी रख रहे हों तब भी सादा भोजन ही करें और मांस मदिरा का सेवन तो भूल से भी मंगलवार के दिन न करें. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंगलवार को मांस-मदिरा का सेवन करने से मंगल दोष लगता है जिससे जीवन में उग्रता आती है और नेगेटिविटी बढ़ने लगती है.

3. मंगलवार के दिन बाल कटवाने, दाढ़ी बनवाने और नाखून काटने से भी बचना चाहिए क्योंकि इसे अशुभ माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से धन और बुद्धि दोनों की हानि होती है.

ये भी पढ़ें- मंगलवार है महावीर का वार, जानें पूजा के नियम और मंत्र

4. मंगलवार के दिन किसी भी तरह की धारदार चीज जैसे- छुरी, कैंची, नेलकटर आदि न तो खरीदें और ना ही किसी को दें क्योंकि ऐसा करने से परिवार में कलह बढ़ने की आशंका बनी रहती है. साथ ही इस दिन श्रृंगार का सामान खरीदना भी मना है. ऐसी मान्यता है कि इससे वैवाहिक संबंधों में कई तरह की समस्याएं आ सकती हैं.

5. एक और काम जो आपको मंगलवार को नहीं करना चाहिए वो है काले कपड़े ना तो खरीदें और ना ही पहनें. इसका कारण ये है कि काले कपड़ों का संबंध शनि से है और मंगलवार को काले कपड़े पहनने से शनि का प्रभाव बढ़ता है. इसलिए मंगलवार को जहां तक संभव हो लाल रंग के कपड़े पहनने चाहिए.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें)

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news