Chaiti Chhath 2023: आज है चैती छठ का खरना, जानें सूर्य को अर्घ्‍य देने का शुभ मुहूर्त
topStories1hindi1626877

Chaiti Chhath 2023: आज है चैती छठ का खरना, जानें सूर्य को अर्घ्‍य देने का शुभ मुहूर्त

Chaiti Chhath Puja 2023 Kharna: छठ का महापर्व साल में 2 बार मनाया जाता है. खासतौर पर बिहार में कार्तिक छठ की तरह चैती छठ का पर्व भी बहुत अहम माना जाता है. जिसका आज खरना है और कल सूर्य को अर्घ्‍य चढ़ाया जाएगा.   

Chaiti Chhath 2023: आज है चैती छठ का खरना, जानें सूर्य को अर्घ्‍य देने का शुभ मुहूर्त

Chaiti Chhath Puja Arghya 2023: लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा कल 25 मार्च 2023 को नहाय-खाय के साथ शुरू हो चुका है. इसी के साथ व्रतियों ने छठ व्रत भी शुरू कर दिया है. आज 26 मार्च को खरना होगा और कल अस्‍ताचलगामी सूर्य को अर्घ्‍य दिया जाएगा. वहीं इसके अगले दिन 28 मार्च को उदयीमान सूर्य को अर्घ्‍य देकर यह छठ पर्व संपन्‍न होगा. बता दें कि छठ पर्व साल में 2 बार मनाया जाता है, एक छठ कार्तिक माह में दिवाली के बाद मनाई जाती है, वहीं इससे पहले चैत्र माह में भी चैती छठ मनाई जाती है. 


लाइव टीवी

Trending news