शुक्रवार को इन मंत्रों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, पैसों से भरा रहेगा आपका जीवन
Advertisement
trendingNow1864071

शुक्रवार को इन मंत्रों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, पैसों से भरा रहेगा आपका जीवन

हर कोई यही चाहता है कि उसके जीवन में जिस एक चीज की कमी कभी न हो वो है पैसा. लेकिन धन की देवी मां लक्ष्मी कि आप पर कृपा हमेशा बनी रहे इसके लिए आपको उन्हें प्रसन्न करना होगा और शुक्रवार का दिन इसके लिए सबसे खास माना जाता है. 

देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जाप

नई दिल्ली: आज शुक्रवार है और शुक्रवार का दिन धन, वैभव, समृद्धि और ऐश्वर्य की देवी माता लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) का दिन होता है. वैसे तो आप किसी भी दिन लक्ष्मी जी की पूजा कर सकते हैं लेकिन शुक्रवार (Friday) के दिन देवी लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है और भक्त की सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. इसलिए शुक्रवार के दिन भक्तजन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अलग-अलग उपाय करते हैं क्योंकि मां लक्ष्मी जिस पर मेहरबान हो जाएं उसे किसी चीज की कोई कमी नहीं रहती. आप भी अगर घर में सुख-शांति और समृद्धि बनाए रखना चाहते हैं तो शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा अवश्य करें. हम आपको बता रहें किन मंत्रों (Mantra) का जाप करने से और कैसे सिर्फ एक दीपक जलाकर आप पैसों से जुड़ी सारी परेशानियां दूर कर सकते हैं.

  1. शुक्रवार के दिन इन उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न
  2. लक्ष्मी जी के इन मंत्रों का जाप करें सभी समस्याएं होंगी दूर
  3. शुक्रवार की शाम जलाया गया एक दीपक परेशानियों से दिलाएगा छुटकारा

इन मंत्रों के जाप से मां लक्ष्मी को करें प्रसन्न

जल्द ही मालामाल होना चाहते हैं तो शुक्रवार को मां लक्ष्मी की पूजा करने के साथ ही उपवास अवश्य रखें. इसके साथ ही शाम के समय मां लक्ष्मी की पूजा करके सच्चे मन से इस मंत्र का 108 बार जाप अवश्य करें. कोई भी शुभ कार्य करने से पहले भी इस मंत्र का जाप करना चाहिए. ऐसा करने वाले व्यक्ति के जीवन को मां लक्ष्मी खुशियों से भर देती हैं:
ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:

ये भी पढ़ें- मां लक्ष्मी के घर से जाने से पहले मिलते हैं ये संकेत, न करें इनकी अनदेखी

देवी महालक्ष्मी के बीज मंत्र (Lakshmi Beej Mantra) का जाप करने से सौभाग्य में वृद्धि होती है और सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिलता है. इस मंत्र का भी 108 बार जाप करना चाहिए:
ॐ श्रींह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ॐ महालक्ष्मी नम:।।

अगर कोई व्यक्ति कर्ज के बोझ से दबा हो और बार-बार कोशिश करने के बाद भी कर्ज चुका न पा रहा हो तो आर्थिक तंगी (Money problem) से निपटने के लिए देवी लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप करें:
ॐ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा:।

ये भी पढ़ें- शुक्रवार की रात जरूर करें ये एक उपाय, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

शुक्रवार को जरूर जलाएं घी का दीपक

अगर आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे तो शुक्रवार की शाम को घर के ईशान कोण (पूर्व और उत्तर दिशा जहां पर मिलती है उसे ईशान कोण कहते हैं यानी उत्तर-पूर्व की दिशा) में गाय के घी से बना एक दीपक जरूर जलाएं. साथ ही दीपक में रुई की बत्ती की जगह लाल रंग के धागे या लाल रंग की मौली से बनी बत्ती का इस्तेमाल करें. इसका कारण ये है कि लाल रंग देवी लक्ष्मी को बेहद प्रिय है. साथ ही दीपक में चुटकी भर केसर भी डाल दें. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी अवश्य प्रसन्न होंगी और जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होगी. इसके अलावा शुक्रवार के दिन अपनी क्षमता और सामर्थ्य के अनुसार गरीबों और जरूरतमंदों को दान भी देना चाहिए. 

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news