Dhanteras 2020: इस साल राशि के अनुसार करें धनतेरस की खरीदारी, सुख-संपन्नता से भर जाएगा घर
Advertisement
trendingNow1784606

Dhanteras 2020: इस साल राशि के अनुसार करें धनतेरस की खरीदारी, सुख-संपन्नता से भर जाएगा घर

इस साल धनतेरस (Dhanteras) की तिथि को लेकर काफी संशय है. धनतेरस की खरीदारी के लिए 12 नवंबर की तारीख शुभ बताई जा रही है तो वहीं पूजन के लिहाज से 13 नवंबर का मुहूर्त शुभ बताया जा रहा है.

राशि के अनुसार करें खरीदारी

नई दिल्ली: इस साल धनतेरस (Dhanteras) की तिथि को लेकर काफी संशय है. धनतेरस की खरीदारी के लिए 12 नवंबर की तारीख शुभ बताई जा रही है तो वहीं पूजन के लिहाज से 13 नवंबर का मुहूर्त शुभ बताया जा रहा है. धनतेरस के खास मौके पर खरीदारी करना काफी शुभ माना जाता है.

  1. धनतेरस पर खरीदारी करना शुभ माना जाता है
  2. इस दिन लोग सामर्थ्य के हिसाब से विशेष वस्तुएं खरीद सकते हैं
  3. राशि के अनुसार खरीदारी करना शुभ रहेगा

धनतेरस पर खरीदारी का महत्व
दिवाली के पावन पर्व की शुरुआत धनतेरस के साथ हो जाती है. इस दिन सोना, चांदी, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, तांबे की वस्तुओं आदि की खरीदारी शुभ मानी जाती है. लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार खरीदारी कर इस पर्व को अपने लिए शुभ बनाते हैं.

यह भी पढ़ें- Dhanteras 2020: इस शुभ मुहूर्त पर करें खरीददारी, पूजन का समय भी जान लीजिए

राशि के अनुसार करें खरीदारी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनतेरस के शुभ अवसर पर राशि के हिसाब से चीजों की खरीदारी करना अच्छा माना जाता है. मान्यता है कि इससे जातकों को शुभ फल की प्राप्ति होती है. जानिए, अपनी राशि के अनुसार धनतेरस पर आप क्या खरीद सकते हैं.

1. मेष: सोने का सिक्का, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ( मोबाइल, टी.वी आदि) खरीदें. साथ ही लाल फल का दान भी शुभ रहेगा.
2. वृष: सोने का सिक्का, साबुत हल्दी, शिक्षा संबंधी उपकरण (लैपटाप या कंप्यूटर) खरीद सकते हैं.
3. मिथुनः फूड प्रोसेसर, मिक्सी, केसर, कलई किए बर्तन आदि खरीदें.

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर करें इन चीजों का महादान, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न और आप बनेंगे धनवान

4. कर्कः चांदी के बर्तन, मोती का हार या अंगूठी, मकान-वाहन का क्रय आज अत्यंत शुभ रहेगा. फ्रिज, वॉटर प्योरिफायर या वॉटर कूलर भी खरीद सकते हैं.
5. सिंहः सोने के आभूशण या सिक्का खरीदना धन वृद्धि करेगा. शहद या खजूर उपहार में दें.
6. कन्याः नया मोबाइल, ब्रॉडबैंड कनेक्शन, टीवी तथा संचार संबंधी उपकरण, स्टील के बर्तन या होम अप्लायंस खरीदें. क्रेडिट कार्ड या ऋण लेकर कुछ न खरीदें.

यह भी पढ़ें- धनतेरस पर जरूर करें घर के इन हिस्सों की सफाई, वरना मां लक्ष्मी रूठ जाएंगी

7. तुलाः चांदी के बर्तन, क्रॉकरी या परफयूम खरीदें. रियल एस्टेट में निवेश करें. हर तरफ से धन-धान्य की प्राप्ति होगी.
8. वृश्चिकः इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीद सकते हैं. लाल रंग का एप्लायंस आपके लिए अच्छा रहेगा. तांबे के बर्तन या डेकोरेशन पीस भी खरीद सकते हैं.
9. धनुः लक्ष्मी जी का सोने का सिक्का या मूर्ति सामर्थ्यानुसार खरीद कर पूजा स्थान पर स्थापित करें.

यह भी पढ़ें- धनतेरस 12 या 13 नवंबर को? जानिए क्या है सही तिथि और पूजन विधि

10. मकरः प्रॉपर्टी में निवेश करें. यदि वाहन, गृह उपयोगी बर्तन या बिजली के यंत्र खरीदना चाहें तो काले रंग के लें.
11. कुंभः लोहे की कड़ाही, कुकर, वाहन, फ्रिज, टी.वी. आदि खरीदें. कोशिश करें कि आज आप काले, नीले या ग्रे रंग की चीजें ही खरीदें.
12. मीनः पूर्वनिर्मित मकान या फ्लैट को खरीदना शुभ रहेगा. तांबे के बर्तन भी खरीद सकते हैं.

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news