Diyas on Dhanteras: देश-दुनिया में कल यानी 23 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा. इस दिन आप 5 जगहों पर दीया जलाना न भूलें, ऐसा करने से आपका जीवन खुशियों से भर जाएगा. ये 5 जगहें कौन सी हैं, इसके बारे में हम आपको बताते हैं.
Trending Photos
Dhanteras Remedies: दिवाली पर्व की शुरुआत धनेतरस (Dhanteras) से मानी जाती है. इस बार धनतेरस पर विशेष संयोग बन रहा है. इसलिए इस बार धनतेरस 23 और 24 अक्टूबर दो दिनों की होगी. हालांकि इसका मुख्य पूजन 23 अक्टूबर को ही माना जाएगा. इस दिन सोना-चांदी, बर्तन और वाहन खरीदना शुभ माना जाता है. आज हम आपको धनतेरस पर दीये से जुड़ा उपाय (Dhanteras ke Upay) बताते हैं. अगर आप धनतेरस पर 5 जगहों पर दीये जला देते हैं तो आपका जीवन भी रोशन होते देर नहीं लगेगी. आइए जानते हैं कि वे 5 जगहें कौन सी हैं.
धनतेरस पर पांच स्थानों पर जलाएं दीपक
माना जाता है कि तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है. इसलिए आप धनतेरस (Dhanteras ke Upay) वाले दिन तुलसी के पौधे में दीपक जरूर जलाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की परिवार पर कृपा बरसती है और जिंदगी में सुख-समृद्धि आती है.
मुख्य द्वार पर दीया जलाने से सकारात्मक ऊर्जा
घर के मेन गेट से सभी अच्छी-बुरी शक्तियों का आवागमन होता है. इसलिए आप धनतेरस (Dhanteras ke Upay) पर घर के मुख्य द्वार पर दीया जरूर जलाएं. इससे सकारात्मक शक्तियां मजबूत होती हैं और परिवार के लोगों को अपना आशीर्वाद देती हैं.
पूजा स्थल में दीपक जलाने से देवता प्रसन्न
घर में बने मंदिर यानी पूजा स्थल पर आप धनतेरस (Dhanteras ke Upay) वाले दिन दीया जलाना न भूलें. वहां पर दीपक जलाने से देवी-देवता प्रसन्न होते हैं और परिवार पर अपनी कृपा बरसाते हैं.
पीपल के पेड़ के नीचे जरूर जलाएं दीया
माना जाता है कि पीपल के पेड़ में गुरु बृहस्पति का वास होता है. उनके अतिरिक्त बहुत सारे देवी-देवता भी इस पेड़ पर आश्रय लेते हैं. इसलिए भारतीय संस्कृति में पीपल को मंगलदायक पेड़ माना गया है. लिहाजा आप उस दिन पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जरूर जलाएं.
घर के आंगन में दीपक जलाना न भूलें
घर के आंगन में धनतेरस (Dhanteras ke Upay) वाले दिन दीपक जलाना शुभ माना जाता है. इसकी वजह ये है कि सारी देव शक्तियां वहीं पर विचरण करती हैं. आंगन में दीपक जलाने से वे संतुष्ट होती हैं और परिवार का कल्याण करती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)