Trending Photos
Rajyog In Horoscope: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक ही राशि में दो ग्रहों का साथ होना युति कहलाता है. 13 जुलाई को शुक्र ग्रह ने मिथुन राशि में प्रवेश किया है, जहां पर पहले से ही बुध ग्रह विराजमान है. एक ही राशि में इन दोनों के साथ होने से महाराजयोग का निर्माण हो रहा है. इसका प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा, लेकिन 3 राशियों को इस महायोग का बहुत लाभ होगा. इन राशियों की गोचर कुंडली में डबल राजयोग बन रहा है. आइए जानें इन लोगों के बारे में.
मिथुन राशि- जयोतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि में ही महाराज योग का निर्माण हो रहा है इसलिए इस राशि के जातकों के लिए ये विशेष रूप से लाभकारी होने वाला है. बता दें कि इनकी गोचर कुंडली में 2 राजयोगों का निर्माण हो रहा है. बुध स्वराशि में विराजमान होने के कारण भद्र नाम का राजयोग बन रहा है. वहीं, शुक्र ग्रह के साथ होने से केंद्र त्रिकोण राजयोग भी बन रहा है. इस डबल राजयोग से भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. वहीं, दशम स्थान पर गुरु होने के कारण हंस नामक राजयोग का निर्माण हो रहा है.
इस अवधि में व्यापार में अच्छा लाभ होगा. भाग्य का साथ मिलेगा. इस दौरान नई जॉब ऑफर की संभावना है. और पहले से ही कहीं कार्यरत हैं, तो पदोन्नति हो सकती है.
कन्या राशि- इस राशि के लिए भी ये राजयोग शुभ साबित होगाा. इस राशि की गोचर कुंडली में भी बुध ग्रह भद्र नाम का राजयोग का निर्माण कर रहा है. ये योग बिजनेस में लाभ कराएगा. वहीं, संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार मिल सकता है. साथ ही, बुधादित्य योग भी बना हुआ है इसलिए नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. इस दौरान भाग्येश, कर्मेश, धनेश के साथ होने के कारण व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है. नई जॉब का ऑफर आ सकता है. इस दौरान ओपल या हीरा पहनना लकी साबित होगा.
मकर राशि- इस राशि के जातकों की गोचर कुंडली में दो राजयोग बन रहे हैं. इसमें रूचक और शश नाम के राजयोग का निर्माण हो रहा है. ये दोनों ही राजयोग आकस्मिक धनलाभ कराएगा. अगर कोई नया कार्य करना चाह रहे हैं तो ये समय अनुकूल है. व्यापार में कुछ पैसा लगाना चाहते हैं, तो कर सकते हैं. नौकरी का नया ऑफर आ सकता है. कोई भी निर्णय लेने से पहले सोच विचार कर लें. राशि पर साढ़ेसाती चल रहे हैं. इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. अटके हुए कार्य पूरे होंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर